चोरी कर पुलिस के डर से लुक -छिप रहे आरोपीयो को पोंड़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार

ट्रकों से डीजल चोरी कर फरार 03 अन्य आरोपीयान को गिरफ्तार कर भेजा सलाखो के पिछे

इसी मामले मे पूर्व मे 02 आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था

आरोपियों से डीजल बिक्री रकम 4500 रुपए व लोहे का राड जप्त

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर लाल उमेद सिंह के द्वारा डीजल चोरी के फरार 03 आरोपीयान की पतासाजी कर तत्काल गिरफ्तार करने आदेश मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला  जगदीश उईके के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक नवरत्न कश्यप द्वारा चौकी पोड़ी एवं साइबर के संयुक्त टीम के द्वारा फरार आरोपियों का पतासाजी करने पूर्व मे संयुक्त टीम द्वारा लगातार पतासाजी दौरान आरोपीयान के सकुनत पर जाकर दबिश दिया जो गाँव से फरार होने पर गाँव बिरगहनी मे विश्वसनीय मुखबिर लगाया गया था
आज रात्री मे जरिये मुखबिर की सूचना पर तत्काल रात मे ही संयुक्त टीम गठित कर ग्राम बिरगहनी ब थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा रवाना होकर मुखबिर के बताए स्थान पर जाकर दबिश दिया जहा पुलिस के डर से लुक छिप रहे 03 अलग अलग ट्रको से डीजल चोरी के फरार आरोपी 01. दिलीप कुमार पिता लक्ष्य राम खुटे उम्र 22 साल 02. भीम उर्फ शिवकुमार बघेल पिता मंदरू बघेल उम्र 37 साल 03. अनुज कुमार पिता राजेंद्र कुमार उम्र 27 साल सभी निवासी ग्राम बिरगहनी ब थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा को पुलिस हिरासत मे लेकर पूछताछ करने पर दिनांक 29.01.22 एवं 03.07.22 के रात्रि मे बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 10 बीजे 0834 से पोड़ी आकर 03 अलग-अलग 14 चक्का ट्रक से डीजल चोरी करना अपराध स्वीकार करने पर दिनांक 17.10.22 को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया

इसी मामले मे पूर्व मे प्रकरण के आरोपी सूर्या कुमार बघेल पिता महत्तरा उम्र 28 वर्ष साकिन बिरगहनी ब थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा और चोरी का माल खरिदने वाले को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया था

इस कार्य में उपनिरीक्षक नवरत्न कश्यप सहायक उप निरीक्षक राजकुमार चंद्रवंशी प्रधान आरक्षक लवकेश खरे बलदाऊ सत्य वंशी राजपाल धुर्वे आरक्षक अगेश मरावी एवं साइबर टीम के प्रधान आरक्षक शमशेर अली का सराहनीय योगदान रहा

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *