संभागीय अग्रवाल महासभा सीजी स्टेट बोर्ड टॉपर विद्यार्थियों का प्रतिवर्ष करेगी अलंकरण समारोह, स्वर्गीय प्रह्लाद राय अग्रवाल की स्मृति में होगा प्रतिवर्ष यह सम्मान समारोह

संभागीय अग्रवाल महासभा बिलासपुर की 17 अक्टूबर को चंद्रपुर में संपन्न हुई बैठक, संविधान संशोधन समिति गठन सहित संगठनात्मक विषयों पर हुई विस्तार पूर्वक चर्चा

महासभा द्वारा भगवान अग्रसेन जी को लगाया गया सवामणी का प्रसाद, सदस्यों ने नौका बिहार सहित चंद्रहासिनी देवी के लिए संयुक्त दर्शन

सक्ती-संभागीय अग्रवाल महासभा बिलासपुर की नवगठित कार्यकारिणी की द्वितीय बैठक  अग्रोहा सेवा संघ चंद्रपुर परीक्षेत्र एवं अग्रसेन सेवा संघ चंद्रपुर के विशेष आतिथ्य में 17 अक्टूबर को अग्रसेन भवन चंद्रपुर में संपन्न हुई, बैठक का शुभारंभ अग्रकुल प्रवर्तक भगवान अग्रसेन जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन, पूजा- अर्चना एवं आरती के साथ हुआ तत्पश्चात आगंतुक समस्त सदस्यों का आतिथ्य शाखा की ओर से दुपट्टा एवं मोतियों की माला पहनाकर स्वागत- अभिनंदन किया गया, साथ ही बैठक के दौरान मंच पर उपस्थित अतिथियों में संभागीय अग्रवाल महासभा बिलासपुर के अध्यक्ष अधिवक्ता बाबूलाल अग्रवाल ,कार्यकारी अध्यक्ष नागरमल अग्रवाल कोरबा,महामंत्री राजेंद्र अग्रवाल राजू बिलासपुर, अग्रोहा सेवा संघ चंद्रपुर परीक्षेत्र के वरिष्ठ सदस्य रामअवतार अग्रवाल रामू चंद्रपुर, बजरंगलाल अग्रवाल धुरकोट, परीक्षेत्र के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल फगूरम, अग्रसेन सेवा संघ चंद्रपुर के शरद अग्रवाल,चिकित्सा समिति के संयोजक पवन सुल्तानिया शिवरीनारायण,एवं महिला समिति के पदाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित थे,आतिथ्य शाखा द्वारा आगंतुक सभी सदस्यों का पंजीयन करते हुए उन्हें इनामी लकी ड्रा के रूप में कूपन दिया गया,लकी ड्रा के विजेता रामअवतार अग्रवाल रामू चंद्रपुर रहे

बैठक का संचालन करते हुए महामंत्री राजेंद्र अग्रवाल राजू ने विस्तारपूर्वक संभागीय अग्रवाल महासभा के विगत संपन्न बैठक से लेकर वर्तमान बैठक तक के संपादित कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला, साथ ही आने वाले दिनों में संगठनात्मक रूप से सकरात्मक विषयों पर चर्चा के लिए सभी सदस्यों को अपने सुझाव देने हेतु आग्रह किया, बैठक को आतिथ्य शाखा की ओर से संबोधित करते हुए परीक्षेत्र एवं अग्रसेन सेवा संघ के पदाधिकारियों ने भी कहा कि आज हम सभी के लिए यह सौभाग्य है कि चंद्रपुर को इस बैठक के आतिथ्य का अवसर दिया गया है,तथा हम सभी मां चंद्रहासिनी देवी की इस नगरी में आपका हार्दिक अभिनंदन करते हैं,बैठक को संबोधित करते हुए संभागीय अग्रवाल महासभा बिलासपुर के अध्यक्ष अधिवक्ता बाबूलाल अग्रवाल ने कहा कि महासभा ने शिक्षण समिति, चिकित्सा समिति, सहित विभिन्न समितियों के माध्यम से अपने वार्षिक कार्यक्रम कर रही है, साथ ही समाज के बंधु महासभा के इस संगठन को मजबूत बनाने के लिए विभिन्न सभाओं के माध्यम से सहयोग कर रहे हैं,एवं हम सभी को आने वाले समय में भी इसे और अधिक मजबूत बनाना है,चिकित्सा समिति के संयोजक पवन सुल्तानिया एवम शिक्षण समिति के संयोजक गणेश अग्रवाल ने भी अपनी समितियों से संबंधित जानकारी देते हुए सभी समाज बंधुओं को इस स्थायी कोष को मजबूत एवम वृद्धि करने का आग्रह किया तथा प्रत्येक परिवारों से सदस्य जोड़कर इस महासभा के संगठन को बिलासपुर संभाग के सर्वश्रेष्ठ सामाजिक संगठन के रूप में स्थापित करना है

बैठक के दौरान उपस्थित समाज बंधुओं ने आगामी मुख्य परिचय सम्मेलन एवं आंचलिक परिचय सम्मेलन को लेकर भी अपने सुझाव दिए,जिस पर जनवरी 2024 में मुख्य परिचय सम्मेलन का आयोजन प्राथमिकता के आधार पर खरसिया करने हेतु सुझाव प्राप्त हुए, वही बैठक के दौरान संविधान संशोधन समिति का भी 11 सदस्यीय समिति का गठन किया गया एवं आने वाले दिनों में संविधान संशोधन के माध्यम से महासभा के स्थापना के समय बनाए गए वाले बायलॉज में समय के हिसाब से कुछ संशोधन करने का निर्णय लिया गया, वहीं बैठक के दौरान संभागीय अग्रवाल महासभा बिलासपुर के अंतर्गत रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा,छुरी, कटघोरा,चंद्रपुर, डभरा, शक्ति, अकलतरा,शिवरीनारायण,सारंगढ़ ,तखतपुर, दीपका, बिल्हा,बाराद्वार, रतनपुर, साल्हेआना,सहित विभिन्न स्थानों से समाज बंधु उपस्थित हुए तथा सभी ने पूरे उत्साह के साथ बैठक में सहभागीता करते हुए अपने सुझाव भी दिए एवं बैठक के दौरान आगंतुक सदस्यों के सम्मान में दोपहर भोजन का आयोजन अग्रसेन भवन चंद्रपुर में रखा गया

तो वही बैठक के पश्चात सभी सदस्यों ने चंद्रपुर की प्रसिद्ध महानदी में नौका विहार का आनंद लिया तो वही मां चंद्रहासिनी देवी के भी संयुक्त रूप से दर्शन कर पूजा-अर्चना की, वही बैठक के दौरान आने वाले दिनों में चंद्रपुर के वरिष्ठ समाजसेवी स्व. प्रहलादराय अग्रवाल की प्रतिमा चंद्रपुर में स्थापित करने हेतु छत्तीसगढ़ शासन से संभागीय अग्रवाल महासभा के माध्यम से एक मांग प्रेषित कर इस कार्य को गति देने का निर्णय लिया गया, साथ ही बैठक में प्रतिवर्ष दीपावली पर्व के पश्चात अगहन पूर्णिमा दिवस अग्रवाल समाज की कुलदेवी महालक्ष्मी जी के वरदान दिवस कार्यक्रम का भी आयोजन करने का प्रस्ताव आया तथा बैठक के दौरान करीब 200 की संख्या में विभिन्न स्थानों से प्रतिनिधि शामिल थे एवं आतिथ्य शाखा की ओर से महिलाओं, नवयुवकों ने भी आगंतुकों का स्वागत- अभिनंदन किया तथा बैठक में पिछली बैठक की कार्यवाही का अनुमोदन एवं विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई तथा खुला सत्र के माध्यम से भी लोगों ने अपने-अपने विचार दिए ,तथा बैठक के दौरान सीजी स्टेट टॉपर बोर्ड परीक्षाओं के अग्रवाल समाज के विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष अलंकरण समारोह का आयोजन कर सम्मानित करने का निर्णय लिया गया, जिस पर चंद्रपुर के वरिष्ठ समाजसेवी रामअवतार अग्रवाल रामू ने अपने पूज्य स्वर्गीय पिता प्रहलाद अग्रवाल की स्मृति में प्रतिवर्ष इस अलंकरण समारोह किए जाने की स्वीकृति प्रदान की, जिस पर महासभा के अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने उनका दुपट्टा पहनाकर सम्मान भी किया, साथ ही बैठक के दौरान समाज बंधुओं ने महासभा की शिक्षण समिति एवं चिकित्सा समिति में सहयोग करने की घोषणा की तथा बैठक मे सभी नए सदस्यों को प्रमाण पत्र दिए जाने की भी बात अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने कही, तथा बैठक में भगवान अग्रसेन जी को सवामणी का प्रसाद भी लगाया गया

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *