अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन वृहत्तर कोलकाता की संपन्न हुई बैठक

 शशि पोद्दार संयोजिका तो संगीता सेकसरिया को बनाया गया नवीन इकाई का प्रथम अध्यक्ष

21 सदस्यों की नवीन प्रथम कार्यकारिणी के गठन के साथ ही 51 बंधुओं ने दी सम्मेलन के आजीवन सदस्यता ग्रहण करने की स्वीकृति, अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष राजकुमार मित्तल की अध्यक्षता में हुई बैठक, सम्मेलन के 15 राष्ट्रीय स्थाई कार्यक्रमों पर भी हुई चर्चा-

सक्ती-अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन बृहत्तर कोलकाता की सामान्य सभा 12 सितंबर को होटल विक्टोरिया चिनार पार्क कोलकाता में सम्मेलन के अध्यक्ष राजकुमार मित्तल की अध्यक्षता में संपन्न हुई।वृहत्तर कोलकाता 2021.-22 कार्यकारिणी इकाई का विधिवत गठन हुआ,जिसमे  शशि पोद्दार
को संयोजिका वृहतर कोलकाता इकाई के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभार,  संगीता सेकसरिया अध्यक्षा, मीनू सोंथालिया उपाध्यक्ष , रेणु अग्रवाल सचिव,  रितु अग्रवाल संयुक्त सचिव, एकता जयपुरिया कोषाध्यक्ष, संतोष अग्रवाल मुख्य समन्वयक के साथ 21 सदस्यो की कार्यकारिणी घोषित हुई, संस्था द्वारा प्रस्तावित 15 कार्ययोजनाओं के बारे में भी विस्तृत रूप से चर्चा हुई एवं सदस्यो ने अपने अपने रुचि अनुसार पदभार के लिए अपनी स्वीकृति प्रदान की, संगीता सेकसरिया, रेणु अग्रवाल  उषा टीबरेवाल सीमा भावसिंहका, मीनू सोनथालिया,  गीतिका तुलस्यान, कृष्णा भिवानी वाला, जिसकी विस्तृत जानकारी नियुक्ति पत्र द्वारा सभी सदस्यों के ध्यानार्थ रखी जाएगीकार्यक्रम में 51 आजीवन सदस्यो ने सदस्यता ग्रहण करने की अपनी स्वीकृति प्रदान की साथ ही साथ आज 3 नवीन सदस्य भी संस्था के ट्रस्टी बने संस्था आने वाले दिनों में आप सबकी मेहनत से सामाजिक कार्यो में अपना सुनाम अर्जित करेगी, कार्यक्रम के सफल आयोजन में विश्वनाथ सिंघानिया सुभाष सराफ, कमल अग्रवाल, आलोक चौधरी (अधिवक्ता) विधि सलाहकार ,विजय अग्रवाल,  सरोज चिरिमार,  शशि पोद्दार, मंजू सिंघी, दिनेश खेमका , संदीप सेकसरिया, संगीता खेतान ,  सुनीता अग्रवाल, संगीता खेतान, मनोज अग्रवाल, कुसुम जी अग्रवाल,  रेणु लोहिया, अजय अग्रवाल,  रचना अग्रवाल, सीमा कंदोई,  सीमा अग्रवाल, केशव जयपुरिया, उमा अग्रवाल, राजेश पोद्दार, रेखा जी अग्रवाल सरिता अग्रवाल, संजना अग्रवाल,सुधा पित्ती अग्रवाल, रश्मि चौधरी, आलोक चौधरी , रश्मि सुरेका, ज्योति खेमका,  प्रीति गिनोरिया,एवं उपस्थित सभी सदस्यों की अहम भागीदारी रही, बैठक के दौरान काफी संख्या में कोलकाता वृहत्तर इकाई के सदस्य गण मौजूद रहे साथ ही केंद्रीय मुख्यालय से भी अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने बैठक में शामिल होकर मार्गदर्शन दिया तथा बैठक के दौरान अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष राजकुमार मित्तल ने सभी आगंतुक सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में दिए जा रहे सभी बंधुओं के सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *