सक्ती विधानसभा में एनएसयूआई ने शुरू किया सदस्यता अभियान, पहले ही बैठक मे सैकड़ों छात्रों ने ली सदस्यता

शासकीय क्रांति कुमार भारतीय महाविद्यालय सक्ती में हुआ एनएसयूआई का संगठन विस्तार

सक्ती-भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की छात्र इकाई जिसे एनएसयूआई अर्थात भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन कहते है सक्ती विधानसभा एनएसयूआई के अध्यक्ष रवि गवेल ने बताया कि छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार की जनहितैषी योजनाओं को देखकर लोग हमारे संगठन और पार्टी से जुड़ना चाह रहे हैं एंव एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के दिशा निर्देश पर लगातार पुरे प्रदेश सहित सक्ती विधानसभा में छात्र हित के लिए एनएसयूआई हमेशा तत्पर रही है सक्ती विधानसभा में लगातार एनएसयूआई ने छात्रों की सहायता के लिए अनेक कार्य किये है जिससे प्रभावित होकर बहुत से छात्र इस संगठन में जुड़ना चाहते थे इसी कड़ी को आगे बढ़ते हुए क्रांति कुमार भारतीय महाविद्यालय सक्ती के सैकड़ों छात्रों ने भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन में अपनी सदस्यता ली एंव उपस्थित छात्रों द्वारा वोटिंग के माध्यम से एनएसयूआई महाविद्यालय अध्यक्ष पद पर बीए अंतिम वर्ष के छात्र कपिल देव पाटले एंव उपाध्यक्ष पद पर बीएससी अंतिम वर्ष की छात्रा लकेश्वरी पटेल को चुना जिन्हें छत्तीसगढ़ एनएसयूआई प्रभारी विशाल चौधरी प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा जिलाध्यक्ष अंकित सिंह सिसोदिया की अनुशंसा पर सक्ती विधानसभा अध्यक्ष रवि गवेल द्वारा नियुक्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया जिसमें विधानसभा उपाध्यक्ष पुर्णेश गवेल ने छात्रों को एनएसयूआई के विषय पर विस्तृत जानकारी दी वहीं ब्लाक अध्यक्ष उमेश कुमार पटेल ने सभी छात्रों का रजिस्ट्रेशन करवाया एंव नगर अध्यक्ष वेद प्रकाश यादव उपाध्यक्ष जयनेन्द्र सक्सेना ने भी सहयोग किया साथ ही सपन वर्मा कालेज उपाध्यक्ष आंचल पटेल देवेन्द्र बंजारे अजय यादव दीपशीखा सचिव पद पर एंव विक्रमजीत रिशभ नारंग मुकेश रवि कर्ष सहसचिव पद पर भूपेन्द्र बंजारे सोशल मीडिया प्रभारी के पद न्युक्त हुए।साथ ही लोकेश साहू मनजीत राठौर रवि कुमार भूपेन्द्र विक्रम रिशभ प्रेमप्रकाश विरेंद्र साहिल धरम प्रकाश रमन बरेठ अंजली साहू आंचल पटेल सरिता नीतू कंचन पटेल काजोल नेहा मंजू आरती रागनी दूर्गेश्वरी लता आरती किरण मनीषा रत्ना जितेश्वरी जया जोशी अनुसुइया प्रीति काव्या भगवती बिंदु गंगा जमुना अनु निरुपा नितिन दयाशंकर सहित सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *