नगर पंचायत क्षेत्र में स्वच्छता पर भी दिया जा रहा विशेष ध्यान

नगर पंचायत अड़भार क्षेत्र में कोविड-19 के टीकाकरण में लोगों की जागरूकता से टीकाकरण की वृद्धि दर 38% पहुंची-

सक्ती– नगर पँचायत अडभार मे कोविड 19 टीकाकरण मे लगातार आम जनता को टीका लगाने मे रुचि रखते हुए वृद्धि (प्रतिशत) बढकर 18 वर्ष से 45 वर्ष के व्यक्तियो मे 38 प्रतिशत हो गई, जिससे नगर पँचायत अडभार के निर्देश तिवारी की टीकाकरण अभियान मे अहम भुमिका हैं,जिनके द्वारा नगर एवं आसपास के स्थानीय निवासियों को सोशल मीडिया के माध्यम से श्री तिवारी जी के द्वारा प्रतिदिन अडभार मे टीकाकरण हेतू सही जानकारी समय अवधि मे प्रचार प्रसार करते हुए टीकाकरण हेतू जनसंपर्क किया जा रहा है, साथ ही कार्यालय न प अडभार के मुख्य नगरपालिका अधिकारी वनीसचन्द्र दुबे द्वारा दिए गए दिशा निर्देश पर लगातार सभी मेडिकल स्टाफ एवं कार्यालय न प अडभार के सफाई दरोगा विकास कुमार देवागन के माध्यम से कोविड 19 के बचाव एवं सुरक्षा हेतू नगर को सेनेटाइजर एवं साफ सफाई अभियान चला जा रहा है, नगर पंचायत क्षेत्र में स्वच्छता को लेकर एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है,तथा स्वच्छता की दिशा में सकारात्मक पहल होने से जहां लोग स्वस्थ हैं एवं गंदगी नहीं होने के कारण लोगों को भी एक अलग अनुभव हो रहा है एवं शहर की जनता स्वयं स्वच्छता को लेकर सामने आ रही है साथ ही नगर पंचायत के इस कार्य में जनप्रतिनिधि भी बढ़-चढ़कर अपना योगदान दे रहे हैं

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *