मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना से स्वास्थ्य की गुणवत्ता के प्रति लोगों का बढ़ता विश्वास

स्वास्थ्य में बेहतर सेवा देने के लिए शासन स्तर पर बेहतर प्रयास
किरन्दुल। मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना से अब क्षेत्र वासियों को लाभ मिल रहा है। स्वास्थ्य क्षेत्र में नवाचार करते हुए नई तकनीकियों को अपनाने के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवा की गुणवत्ता पर विशेष जोर देते हुए स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार किया गया है। शहरी क्षेत्रों में भी निवासरत लोगों के लिए अब बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के माध्यम से परीक्षण और उपचार के साथ अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई गई है। इससे क्षेत्र वासियों को बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाएं आसानी से मिलने लगी है। लोगों को स्वास्थ्य में बेहतर सेवा देने के लिए शासन स्तर पर बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना से अब घर तक गुणवत्तापूर्ण निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। जिससे गुणवत्ता के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है। साथ ही अनावश्यक होने वाले व्यय में भी कमी आयी है। नवाचार समावेशी स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुँच से समय पर ही स्वास्थ्य से संबंधित रोग एवं उसके रोकथाम की जानकारी दी जा रही है।

मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत जिले में कुल 05 नगरीय निकायों में 02 नग मोबाईल मेडिकल यूनिट संचालित है। जिसमे नगरवासी मौसमी बुखार, मलेरिया, एनीमिया, टीबी, सर्दी, खांसी, शुगर, बीपी के साथ गंभीर बीमारियों का इलाज कराने प्रतिदिन पहुंचते हैं। जहां एक ओर सामान्य बीमारी के लिए जिला अस्पताल जाकर इलाज करवाने में काफी समय लगता था परंतु अब उचित इलाज के साथ समय की भी बचत हो रही है। साथ ही सही समय पर रोगों की पहचान कर तुरंत उपचार किया जा रहा है। इस योजना के तहत 288 कैंप का आयोजन किया जा चुका है। जिसमें अब तक 11 हजार 323 लोग मोबाईल मेडिकल यूनिट से लाभ ले चुके हैं साथ ही 3121 लैब टेस्ट एवं 10106 मरीजों को दवाई वितरण किया गया है। इस योजना के तहत 41 प्रकार के टेस्ट एवं 251 प्रकार जेनेरिक दवाइयां निशुल्क प्रदान किया जाता है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *