बीजापुर में एरिया डोमिनेशन के दौरान IED ब्लास्ट की चपेट में आया

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बुधवार देर शाम IED ब्लास्ट की चपेट में आकर एक जवान शहीद हो गया। जवान अपने साथियों के साथ एरिया डोमिनेशन के लिए निकले थे। लौटने के दौरान नक्सलियों के बिछाई IED की चपेट में आ गए। इसमें एक जवान घायल है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना पामेड़ थाना क्षेत्र में हुई है। घटना की पुष्टि एसपी आन्जेय वार्ष्णेय ने की है।
जानकारी के मुताबिक, धर्मारम कैंप से बुधवार को CRPF जवानों की एक टुकड़ी सर्चिंग के लिए निकली थी। एरिया डोमिनेशन के बाद देर शाम करीब 6.30 बजे के जवान कैंप लौट रहे थे। अभी वे चिंतवागु नदी के पास पहुंचे थे कि नक्सलियों के प्लांट किए IED की चपेट में आ गए। विस्फोट में हरियाणा के रोहतक निवासी जवान सतपाल सिंह शहीद हुए हैं।

सतपाल के बड़े भाई और CRPF में ही तैनात ललित कुमार ने बताया कि वे तीन भाई हैं। एक भाई कोलकता स्थित रिफाइनरी में कार्यरत है। पिता फूल सिंह 2015 में खुफिया विभाग से रिटायर हुए थे। सबसे छोटा भाई 2012 में CRPF में भर्ती हुआ था। उसकी तैनाती हाल में छतीसगढ़ के बीजापुर में की गई थी।

बड़े भाई ललित ने बताया कि सतपाल शादीशुदा है। उसके दो बच्चे हैं। एक की उम्र छह साल तो दूसरे की उम्र चार साल है। गुरुवार शाम तक छतीसगढ़ से सतपाल सिंह का पार्थिव शरीर हवाई जहाज से दिल्ली आने की संभावना है। वहां से पार्थिव शरीर सड़क मार्ग के रास्ते रोहतक लाया जाएगा। शहीद के परिजन छतीसगढ़ रवाना हो चुके हैं।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *