अखंड नवधा रामायण की धूम- 10 दिवसीय अखंड नवधा रामायण का शुभारंभ किया कृषि उपज मंडी सक्ति के अध्यक्ष रूपनारायण साहू ने रूपनारायण ने कहा- भगवान श्री रामचंद्र जी के आदर्शो को करना चाहिए जीवन में आत्मसात

शक्ति जिले के झूमर पारा में प्रारंभ हुआ 1 फरवरी से नवधा रामायण का भव्य आयोजन

सक्ति– शक्ति जिले के ग्राम कुमारपारा में 1 फरवरी को 10 दिवसीय अखंड नवधा रामायण का शुभारंभ कृषि उपज मंडी सक्ति के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता रूपनारायण साहू के कर कमलों से हुआ, इस अवसर पर नवधा रामायण के प्रथम दिवस जहां विधिवत पूजा- अर्चना के साथ ही आयोजन समिति के सदस्यों ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया, तो वही प्रथम दिवस सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी एवं आसपास के क्षेत्र के धर्म प्रेमी, श्रोता गण उपस्थित रहे

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृषि उपज मंडी सक्ति के अध्यक्ष रूपनारायण साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में जगह-जगह अखंड नवधा रामायण की परंपरा दशकों से चली आ रही है, तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश भगवान श्री रामचंद्र की के पवित्र धरती है, एवं रामचंद्र जी का नाता छत्तीसगढ़ प्रदेश से रहा है अतः हम सभी भगवान श्री रामचंद्र जी को अपना आदर्श मानते है, रूपनारायण साहू ने कहा कि रामचंद्र जी के जीवन से हम सभी को प्रेरणा लेते हुए इसे अपने आत्मसात करना चाहिए, तथा श्री रामचरितमानस की कथा का श्रवण करने मात्र से ही सभी के संकटों का निवारण होता है, तो वही रामचरित मानस हमें सदैव लक्ष्य की प्राप्ति एवं आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है, इस अवसर पर मंच पर उपस्थित अन्य अतिथियों ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आयोजन समिति का उत्साहवर्धन किया

तो वही 1 फरवरी को उद्घाटन अवसर पर मंडी अध्यक्ष रूपनारायण साहू के अलावा प्रेस क्लब बाराद्वार के अध्यक्ष सुनील जिंदल, अभिषेक राय, दीपक अग्रवाल,डूमरपारा के सरपंच छतराम राज, अजय सिंह, मनीष यादव, मनोहर राठौर सहित काफी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे, ग्राम पंचायत डूमरपारा के सरपंच छतराम राज ने भी आगंतुक सभी अतिथियों का पूरी पंचायत की ओर से अभिनंदन एवं स्वागत करते हुए उनका आभार व्यक्त किया

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *