भाजपा नेता गगन ने बताया बजट को जनकल्याणकारी- केंद्र सरकार का बजट गांव-गरीब- किसानों एवं सर्व वर्ग के विकास का बजट, ग्रामीण उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा बजट- गगन जयपुरिया जिला पंचायत सभापति एवं जिला भाजपा महामंत्री

सक्ति- जांजगीर-चांपा जिला पंचायत के सभापति एवं शक्ति जिले में भाजपा जिला महामंत्री गगन जयपुरिया ने कहा कि बजट काफी अच्छा रहा। इसमें कोविड से प्रभावित व्यापारियों को राहत, एमएसएमई सेक्टर को स्पेशल पैकेज दिए गए। साथ ही बच्चों व युवाओं के लिए नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी समेत अन्य सुविधाएं, महिलाओं के लिए विशेष बचत योजना, किसानों के लिए कई लाभान्वित योजनाओं सहित आयकर में छूट का बड़ा ऐलान किया गया। टैक्स में पहले ढाई लाख रुपये तक छूट थी। इस बार तीन लाख रुपये तक कर दी गई। अब पांच लाख रुपये ऊपर वाला व्यक्ति पांच प्रतिशत टैक्स देगा। इसमें तीन अलग-अलग कैटेगरी बनाई गई। जिससे आम लोगों को राहत मिलेगी। बजट ग्रामीण उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। बजट में पीएम प्रणाम योजना, अमृत धरोहर योजना, अन्न योजना किसानों पर फोकस की गई है। इस बार खेती को बढ़ाने के साथ-साथ गांवों में खेती से जुड़े रोजगारों को बढ़ाने पर जोर दिया गया

भाजपा नेता गगन जयपुरिया ने कहा कि केंद्र में जब से एनडीए गठबंधन वाली नरेंद्र मोदी सरकार ने 2014 से देश की सत्ता संभाली है, तबसे हमारा देश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है, आज केंद्र की मोदी सरकार की अच्छी सोच से चारों तरफ सड़कों का जाल बिछ रहा है,छत्तीसगढ़ प्रदेश एवं जांजगीर-चांपा जिले में भी आज तेजी से नेशनल हाईवे सड़कों का निर्माण हुआ है तो वहीं भारत माला प्रोजेक्ट से आने वाले दिनों में जांजगीर-चांपा, कोरबा, रायगढ़ सहित जशपुर जिले भी सड़कों से कनेक्ट होकर लोगों के आवागमन में सहायक बनेंगे तथा कभी देशवासियों ने ऐसी सड़कों के निर्माण की कल्पना नहीं की थी तथा मोदी सरकार सदैव सर्व वर्ग के कल्याण एवं राष्ट्र के विकास के प्रति दृढ़ संकल्पित होकर अपना कार्य कर रही है|

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *