समाज के बच्चों को छात्रवृत्ति- संभागीय अग्रवाल महासभा बिलासपुर की नवीन कार्यकारिणी ने नवमी से महाविद्यालय तक के विद्यार्थियों के लिए जारी की छात्रवृत्ति,नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल ने करी सकारात्मक पहल

सक्ति- संभागीय अग्रवाल महासभा बिलासपुर के 29 जनवरी को संपन्न सहायक पंजीयक एवं फर्म्स बिलासपुर के निर्देशानुसार नए निर्वाचन में निर्वाचित घोषित हुए राजकुमार अग्रवाल ने संभागीय अग्रवाल महासभा शिक्षण समिति द्वारा प्रतिवर्ष दी जाने वाली कक्षा नौवीं से बारहवीं एवं महाविद्यालय स्तर के आर्थिक रूप से कमजोर, जरूरतमंद विद्यार्थियों के प्राप्त आवेदनों पर तत्काल पहल करते हुए महासभा के अंतर्गत प्राप्त 25 विद्यार्थियों के आवेदनों में 123000/-हजार रुपये की छात्रवृत्ति जारी की है,तथा यह छात्रवृत्ति विद्यार्थियों के बैंक खातों में सीधे एनएफटी के माध्यम से भेजी जाएगी

महासभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल बिलासपुर की इस सकारात्मक पहल का समाज बंधुओं ने स्वागत किया है, तथा महासभा के माध्यम से प्रत्येक वर्ष अग्रसेन जयंती के पूर्व संबंधता सभाओं के माध्यम से अग्रवाल समाज के आर्थिक रूप से कमजोर, जरूरतमंद छात्र-छात्राओं से विधिवत आवेदन मंगवाकर उन्हें नए सत्र में बेहतर शिक्षा ग्रहण करने के उद्देश्य से एक निर्धारित छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है, तथा यह छात्रवृत्ति की राशि महासभा द्वारा विगत वर्षों से चले आ रहे संभागीय शिक्षण समिति के स्थाई कोष में जमा राशि से प्रतिवर्ष मिलने वाले ब्याज की राशि से दिया जाता है,तथा इस छात्रवृत्ति हेतु सभाओं द्वारा आवेदन दिए जाते हैं, वही संभागीय अग्रवाल महासभा बिलासपुर के महामंत्री दीपक बिंदल ने उपरोक्त जानकारी दी है

संभागीय अग्रवाल महासभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल ने बिलासपुर संभाग के अंतर्गत समस्त सभाओ एवं समाज बंधुओं से आग्रह किया है कि वे महासभा के शिक्षण समिति एवं चिकित्सा कोष के स्थाई कोष को और मजबूत बनाने की दिशा में प्रत्येक अग्रवाल बंधुओं का सहयोग सुनिश्चित करें तथा आज यह कोष मजबूत होने से समय-समय पर समाज बंधुओं के ही कार्य में इस राशि को खर्च किया जाता है, तथा अग्रवाल ने बताया कि चिकित्सा को भी आज संभागीय अग्रवाल महासभा का एक स्थाई कोष है, जिसमें स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए जरूरतमंद परिवारों को तत्काल सहायता राशि उपलब्ध करवाई जा रही है, अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि अग्रवाल बंधु अपने प्रियजनों की स्मृति में या अन्य किसी नाम से सहयोग राशि महासभा के दोनों ही स्थाई कोष में अपनी सभाओं के माध्यम से या की सीधे पदाधिकारियों के माध्यम से भेज सकते हैं|

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *