बाराद्वार शहर के अन्नपूर्णा गुलाब मंदिर, श्री राम मंदिर एवं श्री श्यामा मंदिर में अन्नकूट का पर्व मनाया गया हर्षउल्लास के साथ, शक्ति कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना भी पहुंची अन्नकूट के महापर्व में

कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने कहा- अन्नकूट के इस पर्व के माध्यम से आप सभी का भाईचारा एवं उत्साह प्रशंसनीय

राइस मिल एसोसिएशन सहित नागरिकों ने किया कलेक्टर का स्वागत, शहर के तालाबों के सोंदयरीकरण हेतु निरीक्षण भी किया कलेक्टर ने

सक्ती– बाराद्वार में गोर्वधन पूजा एवं अन्नकूट के अवसर पर प्रत्येक वर्ष नगर के अन्नपूर्णा गुलाब मंदिर सहित राम मंदिर, श्यामा मंदिर में अन्नकूट का प्रसाद वितरण बड़े हर्षोल्लास के साथ किया जाता है। अन्नपूर्णा गुलाब मंदिर में जहां एक ओर प्रसाद वितरण किया जाता है,वहीं साथ ही नगरवासियों तथा आगंतुकों को बैठाकर भोग प्रसाद खिलाया जाता है।इस आयोजन में इस पास के गांव सहित नगरों से भी लोग शामिल होकर प्रसाद प्राप्त करते हैं

अन्नकूट पर्व पर इस बार नवीन जिला सक्ती के कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना को आमंत्रित किया गया था। कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना नगर के अन्नपूर्णा गुलाब मंदिर में अन्नकूट में शामिल हुई। अन्नापूर्णा गुलाब मंदिर पहुंचने पर अन्नपूर्णा के राजेश शर्मा, दिनेश शर्मा,जितेश शर्मा,आयुष शर्मा सहित राईस मिल एसोसिएशन के सतीश जिंदल, योगेश अग्रवाल,दिलीप झुनझुनवाला, विक्की जिंदल गोलू सिंघानिया ने उनका स्वागत शाल से किया,कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने अन्नपूर्णा गुलाब मंदिर के निकट तालाब सौंदर्यीकरण का भी जायजा लिया एवं नगर पंचायत उपाध्यक्ष विजय सूर्यवंशी तथा सीएमओ शिव कुमार यादव से कार्य की प्रगति तथा नगर विकास के अनेक बिंदुओं पर चर्चा की।राइस मिल एसोसिएशन के सदस्यों से भी कलेक्टर ने धान की मिलिंग तथा अन्य विषयों पर चर्चा की साथ ही भोग प्रसाद भी ग्रहण किया। अन्नकूट के अवसर पर अपने बीच कलेक्टर नुपुर राशि पन्ना को अपने बीच में उपस्थित होने पर सभी नगरवासियों ने उनका आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर मोहन तोदी,महेश शर्मा, मनमोहन शर्मा, अंजनी जिंदल, संतोष नामदेव, जितेंद्र दास,मुकेश मैती, सचिन शर्मा, दीपक जयसवाल, दीपक ठाकुर सहित नगरवासी उपस्थित थे

बाराद्वार के अन्नकूट महापर्व में पहुंची कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने कहा कि दीपावली का पर्व एवं अन्नकूट का महापर्व पूरे शक्ति जिले में भी काफी उत्साह के साथ मनाया जा रहा है, एवं इस अवसर पर मैं आप सभी को शुभकामनाएं प्रेषित करती हूं,साथ ही हमारा नवीन शक्ति जिला आप सभी के सहयोग से आगे प्रगति के पथ पर अग्रेषित होगा एवं आप हम सभी मिलजुल कर इस नवीन जिले को छत्तीसगढ़ प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ जिले के रूप में स्थापित करने हेतु अपना योगदान देंगे, वही शक्ति जिले के कलेक्टर की सक्रियता को देखकर बाराद्वार शहर के कार्यक्रम में नागरिकों ने भी उनको साधुवाद ज्ञापित किया

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *