भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुख़र्जी कि जन्मजयंती भाजपा कार्यालय दंतेवाड़ा में मनाई गयी

दंतेवाड़ा,भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी कि जन्म जयंती आज दिनाँक 06 जुलाई को भाजपा कार्यालय दंतेवाड़ा में मनाया गया एवं भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा वृक्षारोपण किया गया | कार्यक्रम कि शुरुवात डॉ श्यामा प्रसाद मुख़र्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं अटल बिहारी वाजपेयी जी कि छायाचित्र का माल्यार्पण के साथ दीप प्रज्वालित कर किया गया,एक देश, एक निशान, एक विधान, एक प्रधान का अमर संदेश जो वीर बलिदानी डॉ श्यामा प्रसाद मुख़र्जी ने दिया वो भारत की एकता अखंडता को बनाये रखने में सदैव प्रेरित करता रहेगा |

 

डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी भारत की अखंडता और कश्मीर के समर्थक थे। श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कश्मीर मुद्दे पर अनुच्छेद 370 को भारत की विफलता और शेख अब्दुल्ला का त्रियराष्ट्र सिद्धांत बताया,अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को हटाने के लिए भारतीय जनसंघ में हिंदू महासभा और राम राज्य परिषद के साथ सत्याग्रह शुरू किया। 1953 में श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का कश्मीर का दौरा था और इसी दौरान 11 मई को कुख्यात परमिट सिस्टम का उल्लंघन कर कश्मीर में प्रवेश करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और नजर बंद के दौरान ही 23 जून 1953 को जेल में संदिग्ध परिस्थितियों में उनकी मृत्यु हो गई | इस कार्यक्रम में विशेष तौर पर भारतीय जनता पार्टी जिला दन्तेवाड़ा के जिला संगठन सह प्रभारी जी वेंकट एवं पूर्व वन निगम के अध्यक्ष श्रीनिवास मद्दी उलस्थित रहे एवं कार्यकर्ताओ को सम्बोधित कर उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला तथा उनके द्वारा किये गये संघर्षों के बारे में बताया | जिसमें जिले में निवासरत भाजपा पदाधिकारी, मोर्चाओं के पदाधिकारी, प्रकोष्ठों के संयोजक, सह संयोजक, मण्डलों के पदाधिकारी, समस्त जनप्रतिनिधिगण, समस्त कार्यसमिति सदस्य,वरिष्ठ कार्यकर्ता सभी उपस्थित हुए।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *