सक्ती-15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के मौके पर जांजगीर-चांपा जिला मुख्यालय में आयोजित मुख्य समारोह में पुलिस थाना शक्ति के उपनिरीक्षक नवीन पटेल, आरक्षक महेंद्र राठौर एवं आरक्षक प्रेम नारायण राठौर को गंभीर अपराधों में आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए जांजगीर-चांपा जिला पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर एवं जांजगीर-चांपा जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला की अनुशंसा पर स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव चंद्रदेव राय के द्वारा सम्मानित किया गया, इस अवसर पर जहां जिले के अन्य स्थानों के भी पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों का विशेष योगदान के लिए सम्मान किया गया तो वहीं पुलिस थाना शक्ति के उप निरीक्षक एवं आरक्षको को मिले इस सम्मान पर लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की है, वहीं पुलिस थाना शक्ति के उपरोक्त तीनों उप निरीक्षक एवं आरक्षको ने अपने उच्चाधिकारियों के मार्गदर्शन में निरंतर सक्रियता के साथ कार्य करते हुए अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया है