शक्ति शहर सहित अंचल में हर्षोल्लास के साथ मनी स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ

जगह-जगह हुए ध्वजारोहण के कार्यक्रम-

शक्ति– शक्ति शहर सहित पूरे अंचल में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के मौके पर ध्वजारोहण के कार्यक्रम हुए,साथ ही कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए जहां बड़े सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं हुआ तो वही सरकारी दफ्तरों में भी संस्था प्रमुखों ने ध्वजारोहण किया साथ ही मिष्ठान बांटकर लोगों को 75 वीं वर्षगांठ की शुभकामनाएं दी गई इस दौरान शक्ति शहर के सरकारी स्कूलों एवं निजी स्कूलों में मैट्रिक एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों के छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में विद्यालय प्रबंधन द्वारा ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित

किया गया तो वहीं शहर के सरस्वती शिशु मंदिर में भी ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित कर माला बनाओ एवं गुलदस्ता सजाओ प्रतियोगिता आयोजित की गई तथा कार्यक्रम के पश्चात विजई प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया वहीं दूसरी ओर शक्ति शहर के स्टेशन रोड में स्थित गिरिराज रेन बसेरा में भी स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के मौके पर होटल प्रबंधन द्वारा ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें गिरिराज रेन बसेरा के संचालक अमर लाल अग्रवाल एवं पंकज अग्रवाल सहित अन्य परिवार के सदस्यों ने ध्वजारोहण के कार्यक्रम में शामिल होकर भारत माता की पूजा अर्चना की तो वहीं शहर की मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृति शाखा शक्ति द्वारा भी इस अवसर पर पूरे देश में एक ही समय में राष्ट्रगान कार्यक्रम भी आयोजित किया इसमें काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही, वहीं दूसरी ओर शक्ति

विकासखंड के विभिन्न ग्राम पंचायतों में भी जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में ध्वजारोहण के कार्यक्रम संपन्न हुए तो वहीं 15 अगस्त को शक्ति क्षेत्र के लोगों की स्वतंत्रता दिवस की खुशियां नए जिला गठन होने के बाद बढ़ गई तथा लोगों ने खुशी का इजहार करते हुए स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व मनाया वहीं शक्ति के जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय जेठा स्थित शासकीय क्रांति कुमार भारतीय महाविद्यालय, जनपद पंचायत शक्ति, तहसील कार्यालय शक्ति, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित शाखा शक्ति, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय शक्ति, पुलिस थाना शक्ति,नगरपालिका कार्यालय शक्ति, कृषि विभाग शक्ति, ग्रामीण यांत्रिकी विभाग शक्ति, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग शक्ति, लोक निर्माण विभाग शक्ति, मिनीमाता हसदेव बांगो नहर संभाग क्रमांक 6 नंदेली भाटा शक्ति, आबकारी विभाग शक्ति, वन विभाग शक्ति, स्थानीय भारतीय स्टेट बैंक सहित अन्य बैंकों में भी ध्वजारोहण के कार्यक्रम संपन्न हुए, साथ ही इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी स्वतंत्रता दिवस के इस मौके पर लोगों को 75 वीं वर्षगांठ की शुभकामनाएं भी प्रेषित की हैं

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *