12 जनवरी को शक्ति जिले से जुड़ी खास खबरें-कलेक्टर नूपुर ने जनदर्शन में सुनी आम जनता की समस्याएं,जनदर्शन में आज कुल 21 आवेदन प्राप्त हुए, कलेक्टर एसपी ने सड़क सुरक्षा सप्ताह को दिखाई हरी झंडी, शक्ति जिले में हाट बाजार क्लीनिक लोगों के स्वास्थ्य चिकित्सा के लिए बन रही वरदान

सक्ती– सक्ति कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने अपने कार्यालय कक्ष के बाहर में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में जिले के विभिन्न दूर-दराज क्षेत्रों से आए आमनागरिकों और ग्रामीणों की समस्याएं और शिकायते सुन,सभी की आवेदनों को पूरी गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। आज जनदर्शन में 21आवेदन प्राप्त जिसमें केशव प्रसाद पटेल ग्राम जर्वे तहसील बाराद्वार द्वारा सेवा सहकारी समिति पंजीयन क्रमांक 1866 में भोजराम पटेल की नियुक्ति के संबंध में शिकायत तथा आज तक कार्यवाही नहीं किए जाने के संबंध में आवेदन लेकर पहुंचे, इसके साथ ही भरोस कुमार चंद्रा सहायक शिक्षक एलबी शासकीय प्राथमिक शाला कारीभांवर संशोधन नहीं करवाने के विषय में आज आवेदन लेकर पहुंचे, उज्जवल सिंह सिदार ग्राम जेठा ने चोरी की शिकायत पर अभी तक कार्रवाई न किए जाने के विषय में मनबोध चौहान पूर्व प्लेसमेंट कर्मचारी नगर पंचायत बाराद्वार ने पीएफ एवं पेंशन की राशि की लोन के विषय में पहुंचे, ग्रामवासी तुर्री काम वासियों ने आज लखन लाल चौहान पिता स्वर्गीय भरत लाल चौहान ग्राम कोटवार ग्राम दूरी ग्राम पंचायत बासिल को कोटवार पद से बर्खास्त जाने हेतु करवा ही किए जाने के विषय में आज दिन जनदर्शन में कलेक्टर को दिए आवेदन, राम उरांव पिता कंवलधर उरांव ग्राम रगजा तहसील सक्ती भूमि का पट्टा प्रदान करने के विषय में पहुंचे, लकी राजा जयसवाल ग्राम तुर्री प.ह.न.09 तहसील सक्ती गिरदावरी के संबंध में, घासीराम खर्रा सक्ति पानी सुविधा हेतु पाइप लाइन बिछाने के संबंध में पहुंचे , केशव प्रसाद चंद्रा ग्राम ओडेकेरा तहसील जैजैपुर धान खरीदी पंजीयन पर रोक लगाई गई रोक को हटाने जाने के संबंध में पहुंचे, ग्राम पंचायत सकरेली कला जनपद पंचायत शक्ति ने ग्राम पंचायत सकरेली कला के गौठान में डी एम एफ मद में फेसिंग कार्य की स्वीकृति प्रदान करने के विषय में, उत्तम दास उम्र 57 साल पिता चेतनदास जाति चंद्रा निवासी कटौद तहसील डभरा ने आरकेएम पावर प्लांट उच्चपीड़ा के द्वारा आवेदन के नाम किसी निजी भूमि खसरा नंबर 165/ 03 रकबा 0.33 एकड एवं खसरा नंबर 165/ 04 रकबा 0.29 एकड़ भूमि पर डस्ट डालकर डैम बना देने व पानी भरकर डस्ट डालकर जमीन अनुउपज करने के कारण नियमानुसार मुआवजा 10,00000 एवं फसल क्षतिपूर्ति दिलाने के संबंध में, गवतरहीन बाई कवर ग्राम नगरदा तहसील सक्ति ने पंजीयन कराने के संबंध में आज जनदर्शन में आवेदन सहित 21आवेदन प्राप्त हुए जिस पर कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।उल्लेखनीय है कि शासन के मंशानुरूप आमजनों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्टर पन्ना द्वारा कलेक्टोरेट कार्यालय में जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन प्रत्येक बुधवार को आयोजित किया जाता है

थाना परिसर सक्ती से शुरू हुआ सड़क सुरक्षा सप्ताह रैली, कलेक्टर एवं एसपी ने दिखाई हरी झंडी

सक्ती-सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ करते हुए कलेक्टर एवं एसपी ने हरी झंडी दिखाई। इसके बाद अभियान के अंर्तगत यातायात नियमों का जिले भर में प्रचार- प्रसार किया जायेंगा। सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जिलाधिकारी नूपुर राशि पन्ना ने यातायात नियमों के पालन करने को प्रचार वाहन को सक्ती थाना परिसर में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही बाइक सवारों की जागरूकता रैली आयोजित की गई,रैली सक्ती थाना परिसर से निकलकर बुधवारी बाजार, हटरी चौक, कचहरी चौक, रेल्वे स्टेशन होते हुए कचहरी चौक पर समाप्त हुई। जागरूकता रैली में 25-30 बाइक सवार शामिल हुए और सड़क सुरक्षा के संदेश लिखे वाहनों से प्रचार किया गया। लोगों को दोपहिया पर हेल्मेट लगाने के लिए जागरूक कर रहे थे,यातायात नियमों के पालन को निकाले गए प्रचार वाहन सड़क सुरक्षा सप्ताह में जनपद ,तहसील व कस्बों के मुख्य चौराहों पर घूम-घूमकर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का कार्य करेंगे,सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत पुलिस विभाग परिवहन विभाग परिवहन निगम स्वास्थ्य विभाग शिक्षा विभाग सड़क निर्माण एजेंसियां एवं सूचना विभाग को पूरे सप्ताह में कार्यक्रम की पूरी रिपोर्ट तैयार करेगा। सड़क सुरक्षा सप्ताह के उद्घाटन में पुलिस अधीक्षक एम आर आहिरे, एडिशनल एसपी  गायत्री सिंह तथा सक्ती थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे

मुख्यमंत्री हाट बाज़ार क्लिनिक योजना: सक्ती बाजार-हाट में मिल रहा जांच, दवाई और इलाज तक का फायदा, आसान हुई स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंचे

सक्ती- छत्तीसगढ़ शासन ने दूरस्थ व ग्रामीण जनों की स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना चला रही है। इसके माध्यम से दूरस्थ अंचल के क्षेत्रों के लोगों को बिना किसी परेशानी के स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराया जा सके। सक्ती जिले में भी हाट बाजार क्लीनिक योजना का बेहतर क्रियान्वयन किया जा रहा है। 10 जनवरी को ग्राम बंदोरा में 121 लोगो को स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हुआ है,योजना से स्थानीय निवासियों को अस्पताल के साथ ही विभिन्न हाट बाजारों में ही बेहतर स्वास्थ्य उपचार मिल रही है। योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग ने हाट बाजारों में मेडिकल टीम के माध्यम से शिविर लगाकर बाजारों में ही लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण कर लाभान्वित किया जाता है। परीक्षण के उपरांत उन्हें तत्काल निशुल्क दवा व परामर्श प्रदान की जाती है,ग्रामीण बोले पैसों की रही बचत – ग्रामीणों का कहना है कि हाट-बाजार क्लीनिक योजना से न सिर्फ स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधा मिली है बल्कि उनके समय के साथ पैसों की भी बचत हो रही है। अब उन्हें इलाज के लिए मुख्यालय से दूर-दूर जाना नहीं पड़ता। हाट-बाजार में खून जांच, बीपी-शुगर जांच, मलेरिया, टाइफाइड सहित अन्य बीमारियों की जांच आसानी से हो जाती है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *