डीएवी पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

किरन्दुल- लौहनगरी किरंदुल में स्थापित डीएवी पब्लिक स्कूल में गुरुवार को राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी प्रशांत राय के तत्वाधान में संपन्न हुआ।विश्व भर में भारतीय संस्कृति और दर्शन की ज्योति लोगों के मन मस्तिष्क में प्रज्ज्वलित करने वाले महान आध्यात्मिक गुरु और युवाओं के प्रेरणा स्रोत व राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रेरणा पुरुष स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य पी एल वर्मा एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर किया गया।इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की जीवनी पर आधारित गीत,भाषण आदि विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। प्राचार्य द्वारा कुमारी गीतिका रिजवाना, आर हेमलता,साक्षी,कृतिका,शिफा एवं आलोक को सन 2022- 23 का सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय स्वयं सेवक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम प्रभारी प्रशांत राय ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की आज सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर के करोड़ों युवा उनसे प्रेरणा लेते हैं। विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक के पी सिन्हा एवं एम के डगरिया ने अपने वक्तव्य में विद्यार्थियों से उनके अनमोल विचारों को आत्मसात करने को कहा। विद्यालय के प्राचार्य ने अपने उद्धबोधन में कहा की स्वामी विवेकानंद जी का पूरा जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है उन्होंने ना सिर्फ अपने भाषणों से बल्कि अपने पूरे जीवन काल में जैसे उदाहरण प्रस्तुत किए वह दुनिया को सिखाने वाले हैं।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *