अनुकरणीय पहल- श्री गोपाल जी महाप्रभु एवं श्री चंद्रहासिनी देवी मंदिर सार्वजनिक न्यास चंद्रपुर द्वारा जरूरतमंदो को कंबल वितरण, चंद्रहासिनी विद्यापीठ के छात्रों ने इंस्पायर अवार्ड कंपटीशन में दिखाया अपना जौहर

सक्ति-चद्रपुर क्षेत्र के प्रसिद्ध श्री गोपाल जी महाप्रभु एवं श्री चंद्रहासिनी देवी मंदिर सार्वजनिक न्यास द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर क्षेत्र के जरूरतमंदो को ठंड से बचने कंबल वितरण किया जा रहा है,इस क्रम में प्रबंधक न्यासी गोविन्द अग्रवाल के निर्देशानुसार न्यासी गण पात्र लोगो को कंबल प्रदान कर रहे. मंदिर न्यास सदैव ही आवश्यकता अनुसार जन सुरक्षा सुविधा को आवश्यक उपाय करता रहता है,न्यासी पवन अग्रवाल विशेष रूप से प्रबंधक जी के निर्देशानुरूप अन्य न्यासियो के सहयोग से इस पुनीत कार्य को सम्पादित करा रहे है,हम यहाँ बताना चाहेंगे, कोरोना आपदा, बढ़ आपदा, ठंड या समय समय पर अन्य सार्वजनिक जन आवश्यकता के कार्यों से श्री गोपाल जी महाप्रभु एवं श्री चंद्रहासिनी देवी मंदिर सार्वजनिक न्यास जुड़ कर कार्य करता है

चंद्रहासिनी विद्यापीठ मिरौनी चंद्रपुर के 4 छात्रों ने इंस्पायर अवार्ड में दिखाया अपना जौहर

सक्ति-भारत सरकार द्वारा विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के माध्यम से संचालित इंस्पायर अवार्ड योजना के तहत देश के समस्त राज्यों के सभी मान्यता प्राप्त सरकारी एवं निजी विद्यालयों के कक्षा 6 वीं से 10वीं तक के छात्रों के द्वारा दिनांक 30 सितंबर 2022 को अपना विज्ञान मॉडल का आइडिया जमा किया गया था, जिसमें श्री गोपाल जी महाप्रभु एवं श्री चंद्रहासिनी देवी सार्वजनिक न्यास के द्वारा संचालित, चंद्रहासिनी विद्यापीठ (CBSE) अंग्रेजी माध्यम के चार छात्रों-1. नीतीश साहू कक्षा- 8वीं,
2. प्रिंस पटेल कक्षा – 8वीं,3. डोलनारायण पटेल कक्षा – 7वीं एवम4. सुयश टंडन कक्षा – 7वीं ने भी अपना विज्ञान मॉडल आईडिया जमा कर इस राष्ट्रीय, प्रतियोगिता में अपनी – अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित किया था, जिसमे चारों ही छात्रों का चयन 2जनवरी 2023को हुआ है,सम्पूर्ण चंद्रहासिनी विद्यापीठ परिवार उनके इस उपलब्धि पर गौरवान्वित महसूस करते हुए हार्दिक बधाई देती है, और ईश्वर से निवेदन करती है की इसी तरह अपने सर्वांगीण जीवन में अपने लक्ष्य, प्राप्ति में निर्बाध सफलता प्राप्त करते रहें, इनकी यह उपलब्धि अन्य सभी छात्र-छात्राओं के लिए अनुकरणीय है|

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *