राजधानी रायपुर में वक्ता मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मिला कमलेश जांगड़े को सम्मान

नारी शक्ति शिखर अलंकरण से सम्मानित हुई शक्ति की सामाजिक कार्यकर्ता कमलेश जांगड़े

शक्ति- शक्ति विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे जांजगीर-चांपा जिले में सक्रिय रूप से सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता के रूप में अपनी पहचान स्थापित कर चुकी शक्ति विकासखंड के ग्राम पंचायत मसनिया की निवासी कमलेश जांगड़े को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में वक्ता मंच द्वारा आयोजित हम ही रंचेंगे, हम ही रखेंगे, अपना भारत सुंदर, शिखर अलंकरण समारोह के दौरान सर्वश्रेष्ठ कार्यों के लिए नारी शक्ति सम्मान से नवाजा गया, तथा इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास, सहित अनेकों अतिथि गण एवं आयोजक संस्था के पदाधिकारी सदस्य मौजूद रहे, कमलेश जांगड़े को मिले इस सम्मान पर लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की है, तो वही कमलेश जांगड़े ने भी कहा है कि यह सम्मान सभी के सहयोग से उनके द्वारा सक्रिय रुप से सभी कार्यों में जो भागीदारी की जाती है उसके प्रतिफल स्वरूप प्राप्त हुआ है, एवं वे सभी का तथा आयोजक संस्था का आभार व्यक्त करती हैं एवं आने वाले दिनों में भी इसी तरह से सक्रिय रूप से कार्य करती रहेंगी, उल्लेखित हो कि कमलेश जांगिड़ वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी जांजगीर-चांपा जिले की उपाध्यक्ष एवं प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के महिला मोर्चा एवं अनुसूचित जाति मोर्चा में भी सदस्य के रूप में अपने दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन कर रही हैं, तथा कमलेश जांगड़े पूर्व में भी प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न मंचों पर अपने श्रेष्ठ कार्यों एवं सक्रिय भागीदारी के लिए सम्मानित हो चुकी हैं, एवं राजनीतिक रूप से भी वे पार्टी के कार्यक्रमों में सक्रियता के साथ भागीदारी करती हैं, तथा समय-समय पर धार्मिक कार्यक्रमों में भी वे पहुंचकर जहां आयोजक संस्थाओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें प्रोत्साहित भी करती हैं

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *