सामाजिक कार्यकर्ता भारती मोदी रायपुर में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्यो के लिए हुई सम्मानित, अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा रायपुर ने किया था सम्मान समारोह का आयोजन

हेल्पिंग हैंड्स महिला विंग छत्तीसगढ़ की प्रदेश अध्यक्ष एवं वत्सला एक नई सोच की संस्थापक है भारती

सकती-छत्तीसगढ़ प्रदेश की संस्कारधानी बिलासपुर शहर में रक्तदान सहित विभिन्न सेवा कार्यों, रचनात्मक कार्यों में अग्रणी होकर योगदान देने वाली टीम हेल्पिंग हैंडस महिला विंग छत्तीसगढ़ की ऊर्जावान प्रदेश अध्यक्ष एवं वत्सला एक नई सोच की संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती भारती हेमंत मोदी को अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा रायपुर द्वारा विगत दिनों आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में उत्कृष्ट सेवा कार्यों के लिए सम्मानित किया तथा इस अवसर पर अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा के पदाधिकारी, सदस्यों के साथ ही प्रदेश की विभिन्न हस्तियां भी मौजूद रही

तो वही भारती हेमंत मोदी को मिले इस सम्मान पर उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से वे इन सेवा कार्यों को गति दे पाती हैं, साथ ही वे निरंतर रक्तदान सहित जरूरतमंदों की सेवा के लिए अग्रणी होकर अपना योगदान देती हैं, एवं आने वाले समय में भी इसी तरह से वे सेवा कार्यों की श्रृंखला को जारी रखेंगी, वहीं भारती मोदी को मिले इस सम्मान पर विभिन्न संगठनों ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की है

ज्ञात हो कि भारती मोदी बिलासपुर के समाजसेवी हेमंत मोदी की धर्मपत्नी एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश के रायपुर शहर के समाजसेवी गौ सेवक संतोष कुमार अग्रवाल की बिटिया है, तथा वे निरंतर विभिन्न सामाजिक संगठनों के माध्यम से भी सक्रिय रूप से सेवा के कार्यों में लगी रहती हैं, जिससे उन्हें विभिन्न मंचों पर समय-समय पर सम्मानित भी किया जाता रहा है, एवं बिलासपुर शहर में भी वे न्याय के लिए भी अनेकों बार गरीब/ दीन दुखियों के लिए सड़कों पर उतरकर आंदोलन भी करने में पीछे नहीं हटती|

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *