मिनीमाता हसदेव बांगो नहरों से बोराई तथा सोन नदी में 6 मार्च को छोड़ा जाएगा पानी, जिले में गिरते जलस्तर को देखते हुए लिया गया निर्णय, डभरा,जैजैपुर, मालखरौदा विकासखंड के नागरिकों को मिलेगा इसका लाभ

जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता हितेंद्र राठौर ने कहा-नदी में पानी छोड़े जाने से किसी भी प्रकार का जनधन का ना हो नुकसान इसका नागरिक रखें ध्यान

सकती- सक्ती जिले में गिरते जल स्तर उत्पन्न जल संकट से डभरा, जैजैपुर व मालखरौदा विकासखण्ड के रहने वालों को राहत मिलने जा रही है,बोराई नदी तथा सोन नदी में 06 मार्च से बायीं तट नहर से पानी छोड़ा जाएगा। उपरोक्त जानकारी देते हुए मिनिमाता हसदेव बांगो नहर संभाग क्रमांक 06 के कार्यपालन अभियंता हितेंद्र राठौर ने बताया कि जिले के अन्तर्गत आने वाले उक्त तीनों ब्लॉक के किसानों तथा रहने वाले लोगों को लाभ मिलेगा, निस्तारी की समस्या से राहत मिलेगी तथा बहुत से किसान सब्जी की खेती कर रहे हैं, जिन्हें पानी की नितांत आवश्यकता है। ऐसे में उन्हें राहत मिलेगी एवं जल स्तर को यथावत बनाये रखने में मदद मिलेगी। अतः आम जनता से अनुरोध है कि नदी में पानी छोड़े जाने से किसी भी प्रकार की जनधन का नुकसान न हो, इसका ध्यान रखेंगे

ज्ञात हो कि शक्ति जिले में इस वर्ष गर्मी ने शुरुआती दौर में ही अपनी प्रचंडता दिखाना चालू कर दिया है, तथा पूरे जिले के विभिन्न स्थानों में पानी का भुजल स्तर दिन- प्रतिदिन गिरता जा रहा है जिससे पानी की समस्या विकराल होती जा रही है शहरी क्षेत्रों में नगरीय निकाय भी गिरते जलस्तर को लेकर काफी चिंतित है तो वही आने वाले समय में लोगों को पानी बचाने के लिए काफी मेहनत मशक्कत करनी होगी|

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *