अग्रवाल सभा रायपुर द्वारा प्रियांशु सांवरिया हत्याकांड को लेकर 6 मार्च को सुबह राजधानी रायपुर में निकाली जाएगी आक्रोश रैली, रैली पश्चात पुलिस अधीक्षक को सौंपा जाएगा ज्ञापन

राजधानी रायपुर सहित पूरे प्रदेश में हो रही प्रियांशु हत्याकांड मामले की निंदा, पुलिस प्रशासन पर लग रहे असफलता के आरोप

सकती-राजधानी रायपुर में विगत दिनों हुए अग्रवाल समाज के नवयुवक प्रियांशु सांवरिया हत्याकांड को लेकर अग्रवाल सभा रायपुर के करीब 50 सदस्यों ने 5 मार्च को शोकाकुल परिवार के निवास पहुंचकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी, तथा इस दौरान परिवार जनों से पूरे मामले को लेकर चर्चा की गई तथा चर्चा पश्चात अग्रवाल सभा रायपुर ने निर्णय लिया कि 6 मार्च को सुबह 10:00 बजे अग्रसेन भवन जवाहर नगर रायपुर से एक आक्रोश रैली निकाली जाएगी, जो कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय रायपुर पहुंचकर प्रियांशु सांवरिया मर्डर हत्याकांड की निंदा करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के संबंध में ज्ञापन सौंपा जाएगा तथा अग्रवाल सभा रायपुर में समस्त मोहल्ला समितियों, महिला मंडल, युवा मंडल, युवती मंडल, एवं रायपुर शहर के सभी सामाजिक बंधुओं से आग्रह किया है कि उपरोक्त हत्याकांड की गंभीरता को देखते हुए एवं ऐसी गतिविधियों में संलग्न लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करवाने हेतु सभी सामाजिक संगठन एकजुटता के साथ सुबह 10:00 बजे अग्रसेन भवन जवाहर नगर रायपुर में एकत्रित हो,जिससे पुलिस पर उपरोक्त हत्याकांड को लेकर कार्यवाही हेतु दबाव बनाया जा सके

ज्ञात हो कि प्रियांशु सांवरिया हत्याकांड को लेकर राजनीति तेज हो गई है, तथा जहां अग्रवाल समाज ने इस हत्याकांड को लेकर राज्य शासन तथा पुलिस पर मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं किए जाने का आरोप लगाया है, तो वही समाज बंधु भी इस हत्याकांड को लेकर काफी आक्रोशित हैं, विगत दिनों छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन ने भी उपरोक्त मामले को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए इसे पुलिस प्रशासन की असंवेदनशीलता बताया था तो वहीं विभिन्न संगठन इस मामले की निंदा कर रहे है|

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *