जशपुर। कलेक्टर रोहित व्यास ने जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मंशानुरूप जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर किया जा रहा। गैरहाजिर डॉक्टरों-कर्मचारियों को शो काज नोटिस के निर्देश दिए गए है। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर जशपुर में एकता दौड़ का आयोजन हुआ, कलेक्टर रोहित व्यास ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया, स्कूली बच्चों, स्वच्छता कर्मियों, युवाओं और अधिकारियों ने भाग लिया, कलेक्टर रोहित व्यास ने कलेक्टोरेट परिसर का निरीक्षण किया, कार्यालय परिसर को व्यवस्थित रखना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी, विभाग प्रमुखों को अपने कार्यालय में नियमित साफ-सफाई करने के सख्त निर्देश दिए, अधिकारी-कर्मचारी अपने टेबल पर नैम प्लेट अनिवार्य रूप से लगवाएं साथ ही कबाड़ सामान को नीलामी करवाने के निर्देश दिए है.