कोंडागांव। विधायक नीलकंठ टेकाम के प्रयासों से और कलेक्टर कुणाल दुदावत के निर्देश पर आज केशकाल शहर में सड़क मरम्मत कार्य शुरू हुआ। विधायक टेकाम द्वारा पूजा कर सड़क मरम्मत कार्य का शुभारंभ किया गया। इससे पहले कलेक्टर ने कल केशकाल नगर से घाटी तक निरीक्षण कर सड़क मरम्मत कार्य शुरु करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे।
राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी ने बताया कि आज से केशकाल शहर में सड़क मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है। इसके अंतर्गत लगभग 3.7 किलोमीटर की दूरी के बीच बीसी, बीएम और डब्ल्यूएमएम का कार्य किया जाएगा।