महाराष्ट्र में फिर लगेंगे प्रतिबंध! कोरोना के बढ़ते मामलों पर सरकार ने कही ये बात

मुंबई: भारत में कोरोना वायरस के मरीज मिलने का सिलसिला जारी है। राजधानी दिल्ली सहित आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना के रोगियों का ग्राफ चिंता का सबब बना हुआ है। बात महाराष्ट्र की करें तो बीते दिन मतलब 26 मई को सूबे में 500 से अधिक कोरोना के मरीज मिले हैं। इसमें केवल मुंबई में ही 350 मामले सामने आए हैं। ऐसे में सरकार अलर्ट मोड में आ गई है। बता दें कि हाल ही में बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने बताया था कि जल्द ही चौथी लहर आ सकती है तथा सितंबर के माह में इसका पीक हो सकता है। ऐसे में कोरोना मामलों के बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग से लेकर सरकार सक्रिय हो गई है। बृहन्मुंबई नगर निगम पहले ही कह चुकी है कि हमारी सभी जंबो कोरोना सुविधाएं सितंबर तक जारी रहेंगी।

तीन दिन में ये है मरीजों का ग्राफ:-
– 26 मई: प्रदेश में 511 मामले, मुंबई में 350 मरीज
– 25 मई: प्रदेश  में 470 मामले, मुंबई में 295 मरीज
– 24 मई: प्रदेश में 338 मामले, मुंबई में 218 मरीज

वही महाराष्ट्र में कोरोना के मामले बढ़ने पर राज्य सरकार का कहना है कि हम लोग हालात पर निरंतर कड़ी नजर रख रहे है। मौजूदा हालात को ध्यान में रखते हुए पाबंदियों पर फैसला लिया जाएगा। कैबिनेट मंत्री असलम शेख ने कहा कि यदि सूबे में इसी प्रकार कोरोना मामले बढ़ते रहे तथा प्रतिदिन मरीजों के मिलने का आंकड़ा एक हजार या 1500 पार करता है तो फिर प्रतिबंध लगाए जाएंगे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *