PM मोदी ‘ड्रोन’ से देखते हैं केदारनाथ में होने वाले काम, किसी को नहीं है इस बात की खबर

देहरादून: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को दिल्ली के प्रगति मैदान में दो दिवसीय ‘भारत ड्रोन महोत्सव 2022’ का उद्घाटन किया है। तत्पश्चात, उन्होंने अपने संबोधन में इस तकनीक पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि भारत में ड्रोन तकनीक (Drone Technique in India) को लेकर बहुत उत्साह देखने को मिल रहा है। इससे संबंधित जो ऊर्जा दिखाई दे रही है, वह देश में ड्रोन सेवा तथा उसपर आधारित उद्योग की लंबी छलांग के बारे में बताती है। इससे भारत में रोजगार के उभरते मौकों के बारे में पता चलता है।

आगे प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पहले की सरकार तकनीक को दिक्कत का भाग मानकर चलती थीं। तब तकनीक को गरीब विरोधी साबित करने का प्रयास भी हुआ। यही कारण है कि 2014 से पहले की सरकारों में तकनीक के उपयोग को लेकर उदासीनता का वातावरण था। इसका सबसे ज्यादा नुकसान गरीब, वंचित तथा मध्यम वर्ग को हुआ है। मगर अब ऐसा नहीं है। सब ठीक-ठाक हो ही जाएगा। मैं ड्रोन भेजता हूं तो वो जानकारी लेकर आता है तथा इस बारे में किसी को पता भी नहीं चलता है।

आगे पीएम केदारनाथ के पुनिर्माण को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि उनका हर बार वहां जाना संभव नहीं हो पाता है। इसलिए वह ड्रोन की सहायता से केदारनाथ के काम का निरीक्षण करता था। ऐसे में यदि आज सरकारी कार्यों की गुणवत्ता को देखना है, तो आवश्यक नहीं है कि वहां निरीक्षण करने के लिए जाना पड़े। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि तकनीक ने सरकारी योजनाओं के आखिरी मील के वितरण को सुनिश्चित करने का रास्ता प्रशस्त किया है। रक्षा क्षेत्र के साथ-साथ आपदा प्रबंधन में भी ड्रोन का उपयोग बढ़ेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये उत्सव केवल एक तकनीक का नहीं है, बल्कि नए भारत की नई गर्वनेंस का, नए प्रयोगों के प्रति अभूतपूर्व सकारात्मकता का भी उत्सव है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *