बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन कही जाने वाली राखी सावंत एक बार फिर से धूम मचाने आने वाली है। राखी अपने बेबाक बयानों के चलते सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं। जी दरअसल राखी सावंत को आप सभी जल्द ही बिग बॉस OTT में देखने वाले हैं। आप सभी जानते ही होंगे कि बिग बॉस से राखी सावंत का पुराना रिश्ता रहा है वह बिग बॉस सीजन 11 का हिस्सा बनी थीं। और उसके बाद उन्हें बिग बॉस 14 में भी देखा गया था। अब राखी एक बार फिर से शो में एंट्री करने जा रही हैं। जी हाँ और इस खबर को खुद एक्ट्रेस ने दिया है। हाल ही में राखी सावंत ने अपना एक खास वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
आप देख सकते हैं इस वीडियो में एक्ट्रेस ने सभी से कहा है कि उन्हें अब फिर एक बार बिग बॉस OTT में जाने का मौका मिला है। आप देख सकते हैं इस वीडियो में एक्ट्रेस कहती नजर आ रहीं हैं कि, ”आज मेरे इम्तिहान की घड़ी खत्म हो गई है, शायद मेरी शादी का ख्याल बिग बॉस को आया है। यही वजह है कि बिग बॉस ने मुझे बिग बॉस ओटीटी पर बुलाया है। क्या आप सभी तैयार हैं? बिग बॉस ओटीटी पर मैं आ रही हूं। बिग बॉस के लिए मैं बहुत सारा जलेबी – फाफडा, वडा पाव, गाठिया, समोसा जैसे कई सारी खाने की चीजे लेकर जाने वाली हूं।”
वैसे हम आप सभी को यह भी बता दें, एक्ट्रेस इस रविवार के शो में नजर आने वाली हैं। जिसके लिए वो बहुत ज्यादा उत्साहित हैं। बीते दिनों ही राखी सावंत को बिग बॉस ओटीटी के सेट के बाहर स्पाइडर मैन के किरदार में स्पॉट किया था। वहां वह अपने खास एपिसोड की शूटिंग के लिए पहुंची थीं। जी दरअसल राखी एक ऐसी अदाकारा है जो शुरुआत से ही बिग बॉस के घर के लिए एंटरटेनमेंट का भरपूर डोज रही हैं। उन्होंने अपने अंदाज से सभी का दिल जीता है और अब एक बार फिर से वह दिल जीतने आने वाली हैं।