रायपुर: मोपेड चालक शराब सप्लाई करते गिरफ्तार

रायपुर। तिल्दा नेवरा इलाके में मोपेड चालक शराब सप्लाई करते गिरफ्तार हुआ है। मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति एक सफेद रंग की मोपेड मेस्ट्रो क्रमांक सीजी 04 एच.आर. 8543 में अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री करने हेतु बगदई से ग्राम बिलाडी की ओर आ रहा है।

जिस सूचना तस्दीक पर रेड कार्यवाही कर उक्त वाहन के चालक विमल कुमार धृतलहरे को वाहन मोपेड मेस्ट्रो क्रमांक सीजी 04 एच.आर. 8543 तथा आरोपी के पास मिले बोरी के अंदर रखा 50 पौवा देशी मदिरा मसाला शराब प्रत्येक पौवा में 180-180 मि.ली. शराब भरी हुई कुल मात्रा 9.000 बल्क लीटर कीमती 5500/रू जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *