रेल्वे नोटिस धारियों ने एसकेएमएस नेताओं से मांगा समर्थन

किरन्दुल- किरंदुल के वार्ड क्रमांक 15 एवं 17 श्रृंगारपुर कैंप एवं चटाई पारा के रहवासी जो की वर्षो से रेलवे की जमीन पर काबिज हैं जिनको पूर्वी तट रेलवे के संपदा अधिकारी द्वारा जगह खाली करने नोटिस दिया गया है।जिसके बाद से काबिज नागरिक भयावह स्थिति में हैं।दोनों वार्डों के समस्त नागरिक आज इंद्रजीत सिंह भवन पहुंच कर भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के सचिव के साजी श्रम संगठन के सचिव राजेश संधू से मुलाकात की एवं दोनों नेताओं के समक्ष अपनी समस्यों को रखा एवं सहायता हेतु समर्थन मांगा।

 
जिस पर दोनों नेताओं ने गंभीरता से इस विषय पर विचार करते हुए पीड़ितों को सलाह दिया की वार्ड क्रमांक 15 एवं 17 श्रृंगारपुर कैंप एवं चटाईपारा के वार्ड पार्षद व जनप्रतिनिधि के साथ एक प्रतिनिधि मंडल इस समस्या को लेकर बस्तर सांसद से मुलाकात कर उनको अपनी समस्या से अवगत कराने एवं उसके निराकरण हेतु संसद में इस विषय को रखने के लिए सुझाव दिया गया। के साजी ने कहा किरंदुल नगर के सभी राजनीतिक एवं जनसंगठन के द्वारा एक मंच तैयार कर राजनीतिक भावना से परे इस विकट परिस्थित में प्रभावित लोगों के समस्या के निराकरण के लिए सार्थक प्रयास करें ताकि प्रभावित लोगों को राहत मिल सके।सभी संगठनों की सहमति से आगामी दिनों में इस गंभीर समस्या के निराकरण हेतु बैठक कर आगे की स्थिति पर रणनीति तैयार करने की आवश्कता है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *