राज्य सरकार के खिलाफ भाजपा के बगावती तेवर- शक्ति जिला गठन के पश्चात भाजपा आक्रामक मूड में, प्रथम जिला भाजपा अध्यक्ष ने करी पत्रकार वार्ता 4 दिसंबर को

छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना की स्थिति को लेकर बड़ा जन आंदोलन करेंगी भारतीय जनता पार्टी, जिला अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा एवं जिला संयोजक गगन जयपुरिया की उपस्थिति में हुआ ऐलान

सक्ति- भारतीय जनता पार्टी शक्ति जिले की नवगठित जिला इकाई के अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा एवं जिला संयोजक गगन जयपुरिया ने 4 दिसंबर को शक्ति शहर के शासकीय विश्राम गृह में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन कर प्रधान मंत्री आवास योजना को लेकर राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है, भाजपा का आरोप है कि प्रदेश की सरकार ने गरीबो के सर से उनका छत छीनने का काम किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आवासहीनों की सर्वे सूचि में शामिल सभी परिवारों के घर का निर्माण 2022 तक पूर्ण करने का संकल्प लिया है। परन्तु वर्ष 2018 में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनने के बाद से अपने ही प्रदेश के गरीब आवासहीन जनता को राज्यांश की राशि रोक कर पक्के आवास से वंचित किया जा रहा है

भाजपा शक्ति जिले के अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्रीय ग्रामीण विकास तथा पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने 15 दिसम्बर 2021 एवं इसी विभाग से पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने 6 जुलाई 2021 को सीधे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर प्रदेश के गरीबो को 781999 आवास देना चाहा। इस विषय की पुष्टि छ० ग० शासन के केबिनेट मंत्री टी० एस० सिंह देव ने भी पंचायत विभाग का दायित्व त्यागते समय अपने पत्र दिनांक 16 जून 2022 में किया है। जिला अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा ने कहा की प्रदेश की गरीब जनता का आवास तो स्वीकृत हुआ था लेकिन छ० ग० में भूपेश सरकार द्वारा राज्यांश जारी न करने के कारण जनता दर-दर की ठोकर खाने के लिए अभिशप्त है। मोर आवासमोर अधिकार योजना के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ हितग्राहियों को नहीं मिल रहा है। 4 वर्ष के पश्चात अब सरकार के आंकलन का समय आ चुका है कि इस सरकार के आने के बाद जनता ने क्या खोया और क्या पाया? मोर आवासमोर अधिकार योजना के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित हितग्राहियों के हित में जिला भाजपा आने वाले दिनों में एक बड़ा आंदोलन करने की तैयारी करने जा रही है

योजना में जिले के 67435 वंचित हितग्राहियों को सूची बनाकर 6 दिसंबर से 20 जनवरी 2023 के बीच में ग्राम पंचायत, विधानसभा, जिला और प्रदेश स्तर पर भूपेश सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन और धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इसके तहत अंतिम रूप में 20 जनवरी को दुर्ग में एक आंदोलन का बड़ा कार्यक्रम भी होगा। मोर आवास-मोर अधिकार कार्यक्रम में जिला के संयोजक गगन जयपुरिया ने कहा कि भूपेश सरकार ने प्रदेशभर के लाखों गरीब लोगों के सपनों को पूरा नहीं होने दिया, इसलिए अब भाजपा कार्यकर्ता लोगों के बीच जाकर कांग्रेस का असली चेहरा उजागर करेंगे। जो आवास पूर्व में बन चुके हैं, परंतु हितग्राहियों को पैसा प्राप्त नहीं हुआ है। इस तरह के अप्राप्त हितग्राही और अपूर्ण हितग्राही इनकी सूची बनाकर मंडल स्तर पर ऐसे लोगों को बैठक में आमंत्रित करने की योजना बनाई गई है

मोर आवास- मोर अधिकार कार्यक्रम के शक्ति जिला संयोजक गगन जयपुरिया ने बताया कि जिले के सभी 321 ग्राम पंचायतों और 458 गांव में मोर आवास- मोर अधिकार के तहत आंदोलन खड़ा किया जाएगा। विधानसभा स्तर पर भी 21 दिसंबर से 5 जनवरी तक पदयात्रा एवं घेराव के माध्यम से आंदोलन किया जाएगा। इसी तरह जिला स्तर पर भी 10 जनवरी को सैकड़ों हितग्राहियों के माध्यम से प्रत्येक विधानसभा स्तर पर प्रदर्शन एवं कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपने की तैयारी की गई है

उल्लेखित हो कि भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास को लेकर एक बड़ा जन आंदोलन करने की रूपरेखा बनाई है,तथा शक्ति विधानसभा क्षेत्र में विगत दिनों भाजपा युवा नेताओं द्वारा कई ग्राम पंचायतों में इस आंदोलन को कर जनसभाएं भी की गई थी तथा 4 दिसंबर को भारतीय जनता पार्टी सकती जिले की सम्पन्न पत्रकार वार्ता के बाद ऐसा लगता है कि भाजपा अब आक्रामक मूड में है, तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश के ज्वलंत मुद्दों को भारतीय जनता पार्टी उठाकर आने वाले 2023 के विधानसभा चुनाव में वर्ष 2018 में खोई हुई अपनी सत्ता को प्राप्त करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना चाहती है|

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *