पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पंजाब में कोरोना की स्थिति को लेकर जायजा लिया

चंडीगढ़/ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पंजाब में कोरोना की स्थिति को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट सांझी की है. वहीं जालंधर जिले में पिछले कुछ दिनों के दौरान कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए जालंधर डी.सी. जसप्रीत सिंह ने जिले में प्रबंधों का जायजा लिया.

जालंधर जिले में पिछले कुछ दिनों के दौरान कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए डी.सी. जसप्रीत सिंह ने जिले में प्रबंधों का जायजा लिया और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अग्रिम व्यवस्था करने के निर्देश दिए. स्थानीय जिला प्रशासनिक परिसर में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान डी.सी. ने जिले के अस्पतालों में कोविड से निपटने के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं, उपकरणों, दवाओं, एंबुलेंस, ऑक्सीजन की उपलब्धता का जायजा लेते हुए अधिक टेस्टिंग कराने पर जोर दिया.

उन्होंने कहा कि कोविड मामलों की प्रतिदिन रिपोर्टिंग सुनिश्चित की जाए. यदि कोई व्यक्ति कोविड पॉजिटिव पाया जाता है तो संपर्क व्यक्ति को ट्रैकिंग के साथ-साथ कोवा एप पर भी अपडेट किया जाए. इससे पूर्व प्रमुख सचिव स्वास्थ्य विवेक प्रताप सिंह व राष्ट्रीय मिशन निदेशक अभिनव त्रिखा द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित समीक्षा बैठक में भाग लेते हुए डी.सी. ने कहा कि जिले में प्रतिदिन 500 से अधिक आर.टी. पी.सी.आर. जांच की जा रही है तथा कुल 18 ग्रामीण व कुल 7 शहरी सहित 25 स्थानों पर कोविड परीक्षण सुविधा उपलब्ध है और पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क को ट्रैक करने के लिए 64 शहरी और 134 ग्रामीण सहित 198 रैपिड रिस्पांस टीमों का गठन किया गया है.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *