भाजपा के स्थापना दिवस पर जनसंघ के नेता, मीसाबंदी गुलाबचंद खेतान का हुआ सम्मान,शक्ति के जिला भाजपा कार्यालय में मना 44 वा स्थापना दिवस, जिलाध्यक्ष चंद्रा ने कहा- हम सभी का सौभाग्य एवं हमें गर्व है कि हम हैं भाजपा के कार्यकर्ता

सक्ती-भारतीय जनता पार्टी जिला सक्ति द्वारा 6 अप्रैल को अपने स्थापना दिवस पर अखरभाठा स्थित पार्टी जिला कार्यालय सक्ती में मनाया गया, भाजपा जिला कार्यालय में महिला मोर्चा की बहनों द्वारा पार्टी का चिन्ह कमल की आकर्षक रंगोली बनाई गई,सर्वप्रथम कार्यालय परिसर में सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ की उपस्थिति में भाजपा का झंडा वरिष्ठ कार्यकर्ता पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रामावतार अग्रवाल के द्वारा फहराया गया तत्पश्चात पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन को टीवी के माध्यम से सुना,जिसके पश्चात स्थापना दिवस पर आयोजित संगोष्ठी कार्यक्रम में सर्वप्रथम संगठन गीत एवं दीप प्रज्वलित कर भारत माता,दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर पुष्प माला अर्पित किया गया,इस अवसर पर जिला भाजपा द्वारा जनसंघ के समय से पार्टी को अपना सर्वस्व देने वाले वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का पुष्पहार एवम श्रीफल तथा पार्टी के गमछे से सम्मान किया गया

6 अप्रैल को भाजपा के स्थापना दिवस कार्यक्रम को जिला महामंन्त्री गगन जययपुरिया ने कार्यक्रम का मंच संचालन करते हुए स्थापना दिवस के बारे में जानकारी दी तथा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा , रमेश सिंघानिया,रामावतार अग्रवाल, गुलाबचंद खेतान ,एल आर जायसवाल, भगतराम साहू ,गोपी सिंग ठाकुर,अमृतलाल साहू, उमा राठौर, कमलेश जांगड़े,भुवन भास्कर घनश्याम साहू, ने भी विस्तारपूर्वक भारतीय जनता पार्टी के बारे में जानकारी दी तथा भारतीय जनता पार्टी को विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल होने की बात कहते हुए कहा कि हम सभी को गौरव हैं कि हम ऐसी पार्टी के कार्यकर्ता हैं जिसने पूरी दुनिया में अपनी पहचान स्थापित की है

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा स्थापना दिवस के अवसर पर उनके संदेश को पार्टी कार्यकर्ताओं ने सुना, पूरे राष्ट्रीय स्तर पर अप्रैल 6 अप्रैल को स्थापना दिवस पर लाइव कार्यक्रम में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की समंदर जैसी महान शक्तियों का मुकाबला करने में पहले से कहीं ज्यादा तैयार है. हनुमान जी अपने लिए कुछ नहीं करते है, सब कुछ दूसरों के लिए,जब हनुमान जी को राक्षकों का सामना करना पड़ा था तो वो बहुत ज्यादा कठोर हो गए थे इसी तरह भारत में कानून और भष्ट्राचार की बात आती है तो भाजपा उतनी ही कठोर हो जाती है. ऐसा कोई भी काम नहीं है जो पवन पुत्र कर नहीं सकते है भाजपा भी इसी प्रेरणा से लोगों की समस्याओं का हल करने में लगी हुई है,ततपश्चात् संगोष्ठि का कार्यक्रम हुआ, जिसमें नगर के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ नागरिको की उपस्थिति रही उपस्थित वरिष्ठ जन कवि हृदय ने अपने ,अपने कविता के माध्यम से सभी को सकारात्मक संदेश दिया

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *