जेठा के शासकीय क्रांति कुमार भारतीय महाविद्यालय मे हिन्दी दिवस पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन

शक्ति जिले के कलेक्टर आईएएस नूपुर राशि पन्ना एवं पुलिस अधीक्षक एम आर अहिरे भी रहे मौजूद

सक्ती-14 सितबंर को शासकीय क्रान्ति कुमार भारतीय महाविद्यालय जेठ सक्ती में जिला कलेक्टर सक्ती आईएएस नुपुर राशि पन्ना एवं जिला पुलिस अधीक्षक एम.आर.आहिरे की उपस्थिति में हिन्दी दिवस का आयोजन किया गया

कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने सभी छात्र व छात्राओं को संबोधित करते हुये हिन्दी दिवस की बधाई दी और कहा कि हिन्दी हमारे सामान्य बोलचाल की और भाव संप्रेषण की भाषा है,इसकी गरिमा को बनाए रखते हुए इसके विकास के लिए सभी को मिलजुल कार्य करना होगा,इसके बाद एसपी एम. आर. आहिरे ने अपने उद्बोधन मे कहा कि आजादी के 75 साल के बाद भी हिन्दी हमारी राजभाषा है,उन्होने कहा कि आज के इस वैश्विक युग में हमें हिन्दी के साथ -साथ अन्य भाषाओं की जानकारी भी रखना आवश्यक है ताकि लोगों तक सही संप्रेषण हो सके,एवम संविधान के भाग 17 में अनुच्छेद 343 मे हिन्दी को राजभाषा का दर्जा दिया गया है

आहिरे ने इस दौरान अपने अनुभव भी साझा किए कि जब वे कोंटा मे पदस्थ थे तब तेलंगाना बार्डर होने के कारण तमिल भाषा की जानकारी नही होने के कारण उन्हे समस्या हुई फिर स्टाफ के सहयोग से समाधान किया गया , हिन्दी के विकास और संवर्धन के लिए सतत प्रयास पर जोर दिया, अधिवक्ता चितरंजन पटेल ने कहा कि हिन्दी को राजभाषा से राष्ट्रीय भाषा बनाने के लिए सभी वर्गों के लोगों व युवाओं सहित छात्र छात्राओं को महामहिम राष्ट्रपति को पत्राचार के लिए आव्हान किया,हिन्दी की गरिमा बनाए रखने की अपील की

इसके पश्चात महाविद्यालय के प्राध्यापक डा.यु.एन.कुर्रे ने अपने उद्बोधन मे हिन्दी दिवस की दशा और दिशा एवं इसकी सार्थकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भाषा की निरंतरता और विकास के लिए अन्य भाषाओं के शब्दों का उपयोग करते हुए आत्मसात करना आवश्यक होता है तभी भाषा जीवित और विकसित हो सकती है. महाविद्यालय के प्राचार्य डा. ए.के.चतुर्वेदी ने कहा कि हिन्दी भाषा का अपना वैभवशाली इतिहास है इन्होने सभी भाषाओं को अपने मेंआत्मसात कर वैभव को प्राप्त किया है .यह जन-जन की भाषा है इसकी गरिमा बनाए रखने की अपील की,कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर सोमेश कुमार घितोड़े (कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना ) द्वारा किया गया .अंत मे अतिथियों का आभार प्रदर्शन डा.यु.एन.कुर्रे सर द्वारा किया गया,इस दौरान महाविद्यालय स्टाफ से प्रो.डा. शकुन्तला राज,प्रो.पी.सिदार,प्रो.ललित सिंह,प्रो.हेमपुष्पा चन्द्रा, प्रो.ऋतु पटेल,प्रो.सीमा साहु,प्रो.ज्योति यादव व छात्र छात्राएं उपस्थित रहें

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *