पीएमओ ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (12 अगस्त 2021) को ‘आत्मनिर्भर नारीशक्ति से संवाद’ में हिस्सा लेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंस इवेंट दोपहर 12:30 बजे शुरू होगा। पीएम मोदी डीएवाई-एनआरएलएम (दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन) के तहत पदोन्नत महिला स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) के सदस्यों / सामुदायिक संसाधन व्यक्तियों के साथ बातचीत करेंगे।
अधिक जानकारी देते हुए, पीएमओ ने आगे बताया; इस आयोजन के दौरान, देश भर से महिला एसएचजी सदस्यों की सफलता की कहानियों का एक संग्रह, साथ ही कृषि आजीविका के सार्वभौमिकरण पर एक पुस्तिका भी पीएम मोदी द्वारा जारी की जाएगी। पीएम मोदी 1,625 रुपये के पूंजीकरण सहायता कोष भी जारी करने वाले हैं।
वह खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय की सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यमों (पीएमएफएमई) योजना के पीएम औपचारिककरण के तहत 7,500 एसएचजी सदस्यों के लिए 25 करोड़ रुपये सीड मनी के रूप में और 75 एफपीओ (किसान उत्पादक संगठनों) को फंड के रूप में 4.13 करोड़ रुपये जारी करेंगे।