किरन्दुल के छात्र भावेश को जिले में हमारे नायक हेतु किया गया चयन

किरन्दुल-कोरोना काल में विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इस लिए छ.ग शासन स्कूल शिक्षा विभाग ने पढ़ई तुंहर द्वआर योजना का शुभारंभ किया। जिसमें छ.ग के सभी विद्यार्थी लाभांवित हुए। पढ़ई तुंहर द्वआर के साथ साथ शासन ने विभिन्न नवाचारों को अपनाया जिसमें ग्रीष्मकालीन आमाराईट प्रयोजना के तहत विद्यार्थियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया ।
इस आमाराईट प्रयोजना के तहत शासकिय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय किरन्दुल का छात्र भावेश कुमार कश्यप कक्षा 12वीं विज्ञान संकाय के विद्यार्थी ने ग्रीष्मकालीन प्रयोजना में बहुत ही प्रशंसनीय कार्य करने पर दन्तेवाड़ा जिला में हमारे नायक की उपाधि प्राप्त हुई।
बुधवार को विद्यालय के प्राचार्य उमा ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि भावेश ने आमाराईट प्रयोजना के साथ ही साथ आनलाइन क्लास मोहल्ला क्लास विद्यालयीन गतिविधियों में बहुत ही सक्रियता से भाग लिया है नायक घोषित होने पर शाला परिवार गौरवांवित है।विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक राजेन्द्र चौहान एवं अन्य शिक्षकों ने भावेश को इसके लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दिया एवं छात्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना की

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *