रायगढ़, 10 अगस्त 2021: विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर अदाणी फाउंडेशन रायगढ़ द्वारा आदिवासी नृत्य करमा का आयोजन किया गया। ग्राम मिलुपारा के हाई स्कूल मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्र की 6 प्रमुख करमा नृत्य टीमों ने हिस्सा लिया। करमा नृत्य में विजयी टीम को प्रथम द्वितीय और तृतीय पुरस्कार के रूप में दस हजार, पांच हजार और 2000 रू का पुरस्कार दिया गया, शेष 3 टीम को भी सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अदाणी फाउंडेशन द्वारा करमा नृत्य के ऊपर आधारित पत्रिका का प्रकाशन भी किया गया, जिसका विमोचन मुख्य अतिथि विधायक श्री चक्रधर सिंग सिदार एवं अदाणी क्लस्टर हेड श्री मुकेश सक्सेना जी के द्वारा किया गया। इस पत्रिका में लोकप्रिय और गौरवशाली आदिवासी नृत्य करमा के विभिन्न पहलुओं की जानकारी संकलित की गई है। उल्लेखनीय है कि आदिवासी संस्कृति और परंपराओं के संरक्षण की दिशा में अदाणी फाउंडेशन लगातार प्रयासरत है। विगतवर्ष मोरगांचल नामक पत्रिका का प्रकाशन किया गया था, वहीं इस वर्ष करमा नामक पत्रिका का प्रकाशन किया गया है।
इस भव्य और गरिमामय कार्यक्रम में झमाझम बारिश के बीच भी लोगों ने करमा नृत्य का भरपूर आनंद उठाया। इस अवसर पर सुरेन्द्र सिदार, अरुण राय, जागेश सिदार, बिहारी पटेल, मुकुंद मुरारी पटनायक, संपत्ति सिदार, तिलमती सिदार, मान सिंह नायक, गुलापी सिदार, कलावती सिदार, भक्ति राठिया, बहादुर सिदार, मेघनाद सिदार व बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
अदाणी फाउंडेशन के बारे में:
1996 में स्थापित, अदाणी फाउंडेशन वर्तमान में 18 राज्यों में सक्रिय है, जिसमें देश भर के 2250 गाँव और कस्बे शामिल हैं। फाउंडेशन के पास प्रोफेशनल लोगों की टीम है, जो नवाचार, जन भागीदारी और सहयोग की भावना के साथ काम करती है। वार्षिक रूप से 3.2 मिलियन से अधिक लोगों के जीवन को प्रभावित करते हुए अदाणी फाउंडेशन चार प्रमुख क्षेत्रों- शिक्षा, सामुदायिक स्वास्थ्य, सतत आजीविका विकास और बुनियादी ढा़ंचे के विकास, पर ध्यान केंद्रित करने के साथ सामाजिक पूंजी बनाने की दिशा में काम करता है। अदाणी फाउंडेशन ग्रामीण और शहरी समुदायों के समावेशी विकास और टिकाऊ प्रगति के लिए कार्य करता है, और इस तरह, राष्ट्र-निर्माण में अपना योगदान देता है।