24 अगस्त को हरियाणा और पंजाब के दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, देंगे अस्पतालों की सौगात

चंडीगढ़: पीएम नरेंद्र मोदी 24 अगस्त को हरियाणा और पंजाब के दौरे पर जाने वाले हैं। वे इस दौरान दोनों पड़ोसी प्रदेशों को अस्पतालों की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने आज यानी सोमवार को इस संबंध में जानकारी दी है। इसमें स्पष्ट कहा गया है कि पीएम मोदी 24 अगस्त को सुबह लगभग 11 बजे हरियाणा के फरीदाबाद में अमृता अस्पताल का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी पंजाब के मोहाली जाएंगे और मुल्लांपुर में होमी भाभा कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र का शुभारंभ करेंगे।

बता दें कि होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र में 300 बिस्तर होंगे और यह अभी आंशिक रूप से खुला हुआ है। सर्जिकल कैंसर विज्ञान, मेडिकल कैंसर विज्ञान, विकिरण कैंसर विज्ञान, रोकथाम कैंसर विज्ञान, एनीसथीसिया एवं प्रशामक जैसे विभिन्न विभागों के बाह्य रोगी विभागों (OPD) ने कामकाज आरम्भ कर दिया है। अधिकारी ने कहा कि यह अस्पताल न सिर्फ पंजाब, बल्कि जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड और राजस्थान के मरीजों को कैंसर उपचार की सुविधा देगा।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *