जांजगीर के जैन समाज में जैन मंदिर नैला में मनाया 10 दिवस तक पर्यूषण पर्व

सक्ती-भगवान महावीर दिगंबर जैन मंदिर नैला में 31 अगस्त से 9 अगस्त दिन शुक्रवार तक पर्यूषण पर्व समारोह भक्तिमय वातावरण में संपन्न हुआ। प्रतिदिन अभिषेक, शांतिधारा,आरती,नित्य नियम पूजन के साथ ही उत्तम क्षमा, मार्दव, आर्जव, सत्य, सौच, संयम, तप,त्याग,आकिंचन,उत्तम ब्रह्मचर्य धर्मों की पूजा भक्तिमय हुई

09 सितंबर को अनंत चतुर्दशी पर्व मे प्रातः से ही जैन धर्मावलंबी पुरूष एवं बच्चे पीले वस्त्र धारण कर महिलाएं लाल वस्त्र धारण कर पूरे परिवार के साथ जैन मंदिर नैला पहुंचे। प्रातः 8:00 बजे प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ भगवान को वेदी से पांडुक शीला में विराजमान कर सभी धर्मावलंबियों के द्वारा अभिषेक, शांतिधारा, आरती की गई 1008श्री वासुपूज्य भगवान के आज निर्वाण महोत्सव पर वासुपूज्य भगवान के अभिषेक के साथ उनके मोक्ष कल्याणक पर निर्वाण लाडू चढ़ाने का सौभाग्य शकुंतला देवी लुहाडिया परिवार को प्राप्त हुआ नित्य नियम पूजन, दशलक्षण पूजन के पश्चात आदिनाथ भगवान को पालकी में विराजमान कर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई नगर भ्रमण करते हुए शोभा यात्रा वापस जैन मंदिर नैला पहुंची सभी भक्तों ने भक्ति पूर्वक नृत्य करते हुए अनंत चतुर्दशी पर्व की आराधना की। आदिनाथ भगवान को वापस वेदी में विराजमान करने के पश्चात फूल माला की बोलियां हुई जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया

 

पर्यूषण पर्व के सभी कार्यक्रम 10 दिनों तक बहुत ही उत्साह एवं भक्तिमय संपन्न कराने में नवयुवक मंडल नैला, जैन महिला मंडल नैला एवं जैन समाज नैला,चांपा, बमनीङीह,सक्ति के सभी सदस्य पूरे परिवार सहित शामिल होकर संपन्न कराये 7 सितंबर को अभिषेक, पूजन के पश्चात सामूहिक दशलक्षण विधान जैन महिला मंडल की अध्यक्ष नूतन जैन के मार्गदर्शन मे महिला मंडल की सभी सदस्यो ने कराया प्रतिदिन रात्रि में संगीतमय आरती,बच्चों के द्वारा सामूहिक नृत्य, णमोकार चालीसा का पाठ,शास्त्र सभा आयोजित की गई। अनंत चतुर्दशी के कार्यक्रम के समापन के पश्चात रविवार को क्षमावाणी पूजन एवम सभी सदस्यो के द्वारा आपस मे एक दूसरे से क्षमायाचना मांगकर कार्यक्रम संपन्न कराने के पश्चात सभी जैन बंधु अकलतरा में पूज्य मुनि श्री 108 विशोध सागर महाराज जी के दर्शन कर उनके द्वारा आयोजित भक्तामर विधान मे शामिल होकर धर्म लाभ प्राप्त करेंगे

पर्यूषण पर्व के दौरान बमनीङीह के सुमित गोधा ने निर्जला दस उपवास किये दीक्षा जैन ने शुरूआत के पाँच दिन निर्जला पंचमेरु का उपवास किया बहुत से धर्मावलंबियो ने संकल्प के साथ एकाशन,फलाहार, रात्रि मे अनाज का त्याग करते हुए आराधना की उपरोक्त जानकारी जैन समाज नैला के अध्यक्ष सुशील कुमार जैन को द्वारा दी गई

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *