शिवरीनारायण में धान मंडी प्रांगण में धान खरीदी का हुआ शुभारंभ 

शिवरीनारायण — टेंपल सिटी शिवरीनारायण के धान मंडी प्रांगण में 1 दिसंबर से धान खरीदी प्रारंभ हुआ । किसान प्रत्येक वर्ष अपने खेतों में उपजाए हुए धान को शासन के निर्देशानुसार अपने आसपास के धान खरीदी केंद्र में समर्थन मूल्य में बेचते हैं जिससे किसानों को भरपूर लाभ होता है इसी कड़ी में आज पूरे छत्तीसगढ़ में 1 दिसंबर से धान खरीदी प्रारंभ हुआ
सर्वप्रथम नगर पंचायत शिवरीनारायण के अध्यक्ष अंजनी मनोज तिवारी और नगर के उपस्थित अन्य जनप्रतिनिधियों ने धर्मकांटा तौलाई करने वाली तराजू का पूजा अर्चना की इसके बाद किलो बाट डालकर तराजू में धान डालकर तौलाई की तत्पश्चात भारत माता और महात्मा गांधी की छाया चित्र की धूप दीप से पूजा अर्चना कर खरीदी प्रारंभ की गयी । इस अवसर पर अंजनी मनोज तिवारी ने कहा की प्रदेश सरकार के द्वारा समर्थन मूल्य में धान खरीदी का कार्य 1 दिसंबर से प्रारंभ हुआ है सभी किसान अपने खून पसीने मेहनत की कमाई धान को खरीदी केंद्र में समर्थन मूल्य में बेचते हैं प्रदेश की सरकार किसान हितैषी है जो सबका ध्यान रख रहे हैं । किसानों ने जय जवान जय किसान की नारा लगाते हुए धान बेचना प्रारंभ किया जिसमें

प्रथम किसान के रूप में ग्राम तुष्मा के किसान घनश्याम पटेल की धान की तौलाई की गई
धान खरीदी को लेकर पर्याप्त सुविधा मंडी परिसर में है और विगत कई वर्षों धान खरीदी का कार्य इसी मंडी प्रांगण में होते आ रहा है । नगर पंचायत के उपाध्यक्ष राजेंद्र यादव ने धान मंडी में धान खरीदी प्रारंभ होने पर सभी किसानी को बधाई दी
इस मौके पर पहुंचे एसडीएम ने संबंधित धान मंडी प्रभारी को धान खरीद के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया और किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर उनके संपर्क में रहने की बात कही है । इस अवसर पर ,तहसीलदार संदीप साय, सीएमओ संध्या वर्मा ,थाना प्रभारी,नगर पंचायत शिवरीनारायण के पार्षद,मनोज तिवारी निरंजन कश्यप,शिवशंकर सोनी,सागर केशरवानी, दिनेश कश्यप,लाला आदित्य,नितेश केशरवानी ,जय केशरवानी,लाडली मोहन शर्मा, तुष्मा के किसान घनश्याम पटेल, उग्रेश्वर गोपाल केवट ,सहित अनेक किसान उपस्थित थे

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *