शासकीय क्रांति कुमार भारतीय महाविद्यालय जेठा में हुआ रासेयो दिवस पर 24 सितंबर को कार्यक्रमों का आयोजन

महाविद्यालय के छात्र/ छात्राओं के बीच हुई विभिन्न प्रतियोगिताये,रासेयों की स्थापना पर डाला गया प्राध्यापकों द्वारा प्रकाश

सक्ती-शासकीय क्रान्ति कुमार भारतीय महाविद्यालय जेठा सक्ती में राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस मनाया गया, 24 सितंबर को राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस पर महाविद़्यालय में गीत चित्रकला, रंगोली,भाषण प्रतियोगिता का कार्यक्रम रखा गया .कार्यक्रम का आरंभ एन.एस.एस.के प्रेरणा पुरूष स्वामी विवेकानंद एवं संविधान निर्माता डा.भीमराव अबेडकर के तैल्यचित्र पर माल्यार्पण कर पुजा डा.डी.पी.पाटले एवं समस्त प्रोफेसर के द्वारा की गई

स्थापना दिवस पर एन.एस.एस.के स्वंय सेवको द्वारा सभी प्राध्यापकगणों का बैच लगाकर स्वागत किया गया.कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर सोमेश कुमार घितोड़े कार्यक्रम अधिकारी एन.एस.एस.द्वारा किया गया .एवं उन्होने बताया किएन.एस.एस.की स्थापना 24 सितबंर1969 को ऱाष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म शताब्दी वर्ष पर हुआ,प्रेरणा पुरूष स्वामी विवेकानंद है, और समाज सेवा के माध्यम से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का विकास करना प्रमुख ध्येय है,कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रो.ऋतु पटेल ने एन.एस.एस.को विद्यार्थिंयों के व्यक्तित्व विकास का माध्यम बताया साथ ही कहा कि सभी को समाज सेवा किसी न किसी रूप मे करनी चाहिए,सभी छात्रों को कार्यक्रम मे भाग लेने के लिए प्रेरित किया एवं अपना अनुभव बताया

प्रो.हेमपुष्पा चन्द्रा ने एन.एस.एस.के कार्य को बताते हुए कहा कि इसके स्वयं सेवको द्वारा पौधारोपड़,स्वच्छता रक्तदान,समाज सेवा नशामुक्ति आदि पर नि:स्वार्थ सेवा कार्य किया जाता है.सभी छात्रों को स्थापना दिवस की बधाई दी .प्रो.विजय देवांगन ने कहा कि एन.एस.एस.महाविद्यालय की महत्वपुर्ण इकाई है इससे छात्रों का व्यक्तित्व विकास होता है उन्हे एक मंच मिलता है जिसमे वे अपने को निखार सकते है और समाज मे एक अलग पहचान बना सकते है .चित्रकला प्रतियोगिता का परिणाम में प्रथम -प्रिया लहरे(बीएससी.1), द्वितीय -रविना मरकाम (बीए 1) तीसरा -ऋषभ (बीएससी.3) रहे.सांत्वना पुरुस्कार प्रकाश बरेठ को दिया गया.रंगोली मे प्रथम -नीतु ,द्वितीय- शालिनी जायसवाल रही,गीत में (अरपा पैरी के धार)प्रथम-लछ्मीन एवं द्वितीय -राधिका तथा गंगा महंत को तीसरा स्थान मिला .इस अवसर पर प्रो.डी.पी.पाटले ,प्रो.अजय देवांगन ,प्रो.विजय देवांगन प्रो.ललित सिंह,प्रो.हेमपुष्पा चन्द्रा प्रो.ऋतु पटेल,प्रो.सीमा साहु ,प्रो.ज्योति यादव एवं सभी छात्र -छात्राएं उपस्थित रहे.अंत मे महाविद्यालय परिवार द्वारा कैंपस मे पौधारोपड़ किया गया,कार्यक्रम अधिकारी प्रो.सोमेश कुमार घितोड़े ने सभी अतिथियों का आभार प्रदर्शन करते हुए धन्यवाद कहा और कार्यक्रम की समापन की घोषणा की

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *