रोटरी क्लब आफ क्वींस बिलासपुर में 2 जुलाई को किया ग्रामीण इलाकों में रक्तदान शिविर का आयोजन

क्लब की अध्यक्ष वंदना सिंह ने स्वयं रक्तदान कर लोगों को दिया रक्तदान जागरूकता का संदेश

रोटरी क्लब आफ़ क्वीन्स ने कहा- जरूरत पड़ने पर रक्त भी उपलब्ध करवाएगी संस्था

शिविर में 53 लोगों ने किया रक्तदान

सक्ति-रोटरी क्लब आफ बिलासपुर क्वींस के द्वारा 2 जुलाई को ग्राम धतूरा में आशीर्वाद ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर लगवाया गया

जहां पास के गांव जोरहादबरी , कोरबी और मुड़ापार से आकर कुल 53 लोगों ने रक्तदान किया,ग्रामवासियों ने बहुत ही उत्साह और सेवाभाव से इस रक्तदान कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दी, क्लब के द्वारा उन्हें जूस , ग्लूकोज , फल और बिस्किट दिया गया,क्लब के द्वारा सभी ग्रामवासियों को ये भरसा दिया गया कि भविष्य में उन्हें कभी भी रक्त की आवश्यकता होने पर रक्त उपलब्ध कराया जाएगा

रोटरी क्वींस के 02 जुलाई को आयोजित इस रक्तदान शिविर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु क्लब की अध्यक्ष वंदना सिंह ने भी रक्तदान कर लोगों को उत्साहित किया,सचिव रश्मि जैन,कोषाअध्यक्ष सीमा ठाकुर और वहाँ उपस्थित रोटेरियन शिल्पी चौधरी,रोटरीयन मनीषा जायसवाल, रोटेरियन स्वाति श्रीवास्तव ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया,साथ ही भविष्य में सहयोग की अपील की

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *