मौका मिला हैं आपको यूं न गवाइये,देकर रक्त का दान किसी का जीवन बचाइए,रक्तदाता क्रांति समूह सिवनी चाम्पा ने 220 जरुरतमन्द मरीजों को पहुंचाई सहायता

वर्षों से रक्तदान के क्षेत्र में निरंतर जागरूकता लेने प्रयासरत है रक्तदाता क्रांति समूह

समिति के सदस्य रिंकू अग्रवाल केडिया भी लोगों को रक्तदान के प्रति करते हैं जागरूक

सक्ति-रक्तदान महादान है, इससे बड़ा कोई दान नहीं,इससे मरते व्यक्ति को जीवनदान मिलता है, यदि जरूरतमंद व्यक्तियों को समय पर रक्त ना मिले तो हॉस्पिटल में भर्ती घायल मरीजों की जान तक जा सकती है। वहीं दूसरी ओर दिन प्रतिदिन रक्त की कमियों से जूझ रहे गरीब वर्ग के सिकलिंग, थैलीसीमिया, गर्भवती महिला एवं आपात कालीन मरीजों के लिए रक्तदाता क्रांति समूह निरन्तर रक्त उपलब्ध करा रही है

ज्ञात हो कि माह जून में 110 रक्तदानियों ने रक्तदान कर लगभग 220 गरीब वर्ग के जरूरतमन्द मरीजों को रक्त उपलब्ध कराकर रक्तदाता क्रांति समूह के रक्तदानियों ने मानवता सेवा में अपनी अमूल्य योगदान दिया। रक्तदानियों के कहा कि रक्तदान करने के बाद मरीज के परिजनों से जो दुआएं एवं आशीर्वाद उन्हें मिलती है वह इनके लिए किसी वरदान से कम नहीं है

उल्लेखित हो कि सिवनी चांपा के रक्तदाता क्रांति समूह की इस सक्रियता की प्रदेश सहित देश के विभिन्न राज्यों के लोग प्रशंसा करते हैं, तथा इस टीम के सदस्य पूरी सेवा भाव एवं समर्पित भावना से जहां जरूरत पड़ने पर लोगों को रक्त उपलब्ध करवाने हेतु सकारात्मक पहल करते हैं, तो वहीं लोगों को रक्तदान के प्रति निरंतर जागरूक भी करते हैं, तथा समय-समय पर विभिन्न शिविरों के माध्यम से लोगों से रक्तदान करवाकर जरूरतमंदों को उपलब्ध करवाया जाता है

वही इस टीम के सदस्य रिंकू अग्रवाल केडिया भी जो कि निरंतर रक्तदान के प्रति चाहे सोशल मीडिया का प्लेटफार्म हो या कि सार्वजनिक कार्यक्रमों का अवसर वे निरंतर लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करने से कभी नहीं चूकते तथा रिंकू केडिया को भी विगत वर्षों में रक्तदान के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ पहल के के लिए छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन द्वारा ऊर्जा नगरी रायगढ़ में आयोजित अग्र अलंकरण समारोह के दौरान सम्मानित भी किया जा चुका है, तथा रिंकू केडिया विभिन्न मंचों के माध्यम से भी अपनी इस सक्रियता के लिए सम्मानित होते रहते हैं

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *