पंचमी के अवसर पर एसोसिएशन ने किया पदयात्रियों को फल वितरण

किरन्दुल। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष उदयप्रकाश शुक्ला सचिव नोहर साहू ने बताया कि संगठन की बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार संगठन के सदस्य शिक्षकों के सहयोग से शारदीय नवरात्रि पंचमी के दिन कारली में कैम्प लगाकर फल वितरण का कार्यक्रम किया गया जिसमें चारो ब्लॉक दंतेवाड़ा, कुआकोण्डा,कटेकल्याण,गीदम के शिक्षकों ने सहयोग किया संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि संगठन हमेशा सामाजिक सरोकार के साथ जुड़कर जिला में कार्य करना चाहता है इसी के तारतम्य में फल वितरण का आयोजन क़िया गया ज्ञात हो कि माँ दंतेश्वरी दर्शन के लिये छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से पदयात्रियों का आगमन होता है।इस अवसर पर प्रमोद भदौरिया, सूर्यकांत सिन्हा,कमल किशोर रावत,अमित देवनाथ,राजेन्द्र यादव,खोमेंद्र देवांगन, भवानी कौशिक, अजय साहू,शंकर चोधरी, हेमलता साहू,माधुरी सिन्हा, परमानन्द ध्रुव, इतेंद्र नाग, सुषोमन्त दास,पोरस बिंझेकर, शैनी रविन्द्र उषा देवांगन, कोकिला ठाकुर व अन्य शिक्षक साथी उपस्थित रहे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *