राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न स्थानों में किया गया ‘रन फाॅर यूनिटी‘ का आयोजन, जनप्रतिनिधियों सहित प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी, छात्र-छात्राओं के अलावा समाज के सभी वर्ग के लोग हुए शामिल

बालोद- देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस पर जिला प्रशासन बालोद द्वारा सोमवार जिले के विभिन्न स्थानों में ‘‘रन फार यूनिटी‘‘ का आयोजन किया गया। सरदार वल्लभ भाई पटेल के 147वीं जंयती के अवसर पर जिला मुख्यालय बालोद के सरदार वल्लभ भाई पटेल मैदान में आयोजित रन फार यूनिटी कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष मिथिलेश निरोटी, नगर पालिका परिषद बालोद के उपाध्यक्ष अनिल यादव, कलेक्टर कुलदीप शर्मा, पुलिस अधिक्षक जितेन्द्र कुमार यादव, वन मंडलाधिकारी आयुष जैन, सीईओ जिला पंचायत डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव सहित अधिकारी, कर्मचारी, स्कूल व काॅलेज के विद्यार्थियों के अलावा समाज के सभी वर्गो के लोग शामिल हुए। इस अवसर पर कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने झंडी दिखाकर एकता की दौड़ के लिए रवाना किया। एकता दौड़ जिला मुख्यालय बालोद के सरदार वल्लभ भाई पटेल मैदान से प्रारंभ होकर जयस्तंभ चैक, दल्ली चैक होते हुए पुनः सरदार वल्लभ भाई पटेल मैदान में दौड़ का समापन किया गया। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय सहित सभी विकासखण्ड मुख्यालयों में एकता दौड़ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष मिथिलेश निरोटी ने जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस बेहतरीन आयोजन की सराहना की। उन्होंने कहा कि आज का यह एकता दौड़ हमें यह संदेश देती है कि हम किसी भी धर्म जाति एवं सम्प्रदाय से संबंध रखते हो किंतु हम सभी पहले भारतवासी हैै।

कलेक्टर ने दिलाई शपथ-
इस अवसर पर कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती की बधाई एवं शुभकामनाए दी। उन्होंने कहा कि देश की स्वाधिनता के पश्चात् देश को एकता के सूत्र में पिरोने का श्रेय सरदार वल्लभ भाई पटेल को जाता है। इस अवसर पर उन्होंने प्रेरक प्रसंग के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति में निहित असिमित क्षमता का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि संसार में कोई भी कार्य असंभव नहीं है, सिर्फ आवश्यकता है दृढ़ इच्छाशक्ति, सकारात्मक सोंच एवं अपने कार्य के प्रति समर्पण की। इस अवसर पर कलेक्टर  शर्मा ने उपस्थित लोगों को ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस‘‘ के अवसर पर राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करने की शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम की समाप्ति पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ.रेणुका श्रीवास्तव ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, एडीएम योगेन्द्र श्रीवास, डिप्टी कलेक्टर अमित श्रीवास्तव, एसडीएम शीतल बंसल सहित अधिकारी, कर्मचारी, छात्र-छात्राए, गणमान्य जन एवं आम नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद थे।

अधिकारी-कर्मचारियों ने ली राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ-
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में अधिकारियों-कर्मचारियों ने राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ ली। अधिकारियों-कर्मचारियों ने शपथ लिया कि ‘‘मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूॅ कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हॅू, जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हॅू।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *