एनएमडीसी, बचेली में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस तथा सतर्कता जागरूकता सप्ताह का हुआ शुभारंभ

विभागाध्यक्षों व कर्मचारियों ने ली शपथ

राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर और सतर्कता जागरूकता सप्ताह की शुरुआत के लिए एनएमडीसी, बचेली में दिनाँक 31.10.2022 को दो अलग-अलग शपथ समारोह आयोजन किया गया। इन दोनों ही अवसरों पर शपथ ग्रहण करने के लिए एनएमडीसी, बचेली कार्यालय के अधिशासी निदेशक पी. के. मजुमदार, सभी विभाग के विभागाध्यक्ष तथा कर्मचारीगण प्रशासनिक भवन के प्रांगण में एकत्रित हुए ।

पहला शपथ समारोह का आयोजन ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के उपलक्ष्य में रखा गया था। यह दिन ‘द आयरन मैन ऑफ इंडिया’ यानी सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस पर राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है जिन्होंने अखंड भारत के निर्माण में बहुत बड़ा योगदान दिया था। अतः शपथ पत्र में राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाये रखने जैसे संकल्पों को शामिल किया गया था।

एनएमडीसी के सतर्कता विभाग द्वारा ‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह’ का आयोजन 31.10.2022 से 06.11.2022 तक किया जा रहा है। जिसके उपलक्ष्य में दूसरा शपथ समारोह का आयोजन परियोजना के विभिन्न स्थानों में किया गया। इस शपथ समारोह का मुख्य विषय भारत के केंद्रीय सतर्कता आयोग द्वारा दिए गए विषय ‘भ्रष्टाचार मुक्त भारत – विकसित भारत’ रखा गया। जिसमें भ्रष्टाचार का उन्मूलन करने, ईमानदारी तथा सत्यनिष्ठा के उच्चतम मानकों के प्रति वचनबद्ध होने आदि संकल्प लिया।

कार्यक्रम के अंत में कार्मिक विभाग द्वारा ‘एकता दौड़’ का आयोजन किया गया। जिनके द्वारा कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी कर्मचारियों को दौड़ में सम्मिलित होने हेतु टी-शर्ट वितरित की गईं। इस दौड़ का नेतृत्व अधिशासी निदेशक पी. के. मजुमदार द्वारा किया गया जिसकी शुरुआत एनएमडीसी, बचेली के सीआईएसएफ जांच चौकी से की गयी। इस दौड़ में सभी विभाग के विभागाध्यक्ष, एनएमडीसी कर्मचारी तथा सीआईएसएफ के जवान सम्मिलित हुए थे।

अंततः अधिशासी निदेशक पी. के. मजुमदार ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश की एकता और अखंडता बनाने में हर एक भारतवासी को सम्पूर्ण रूप से सहयोग देकर देश के विकास में अपना स्थान सुनिश्चित करना चाहिए।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *