सक्ती कलेक्टर की पहल पर सकरेली नेशनल हाईवे में रुका पड़े नाली निर्माण का कार्य हुआ प्रारंभ

वर्षो से नाली निर्माण न होने से आवागमन में हो रही थी भारी परेशानी

सक्ती-राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 49 में वन टाईम इम्प्रूवमेंट के अंतर्गत डामरीकृत विदयमान मार्ग में डामरीकरण कार्य 70 mm DBM , 40 mm BC एवं आवश्यकता अनुसार नाली निर्माण का कार्य भारत सरकार सड़क परिवहन मंत्रालय नई दिल्ली से स्वीकृति मिल गयी है, जिसका निर्माण एजेंसी को कार्यदेश भी जारी कर दिया गया है,इसी तारतम्य में 29 अक्टूबर को कलेक्टर सक्ति नूपुर राशि पन्ना के निर्देशानुसार सकरेली ( बाराद्वार) में नाली निर्माण में आ रहे बेजाकब्जा धारियों को शान्ति मय रूप से तहसीलदार बाराद्वार, उपअभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग ,हल्का पटवारी, पंच सरपंच एवं ग्रामवासियों की उपस्थिति में शान्तिमय रूप से हटाया गया,अब नाली निर्माण का कार्य प्रारंभ हो जायेगा, ततपशचात सड़क निर्माण का कार्य भी अति शीघ्र प्रारंभ किया जावेगा,इस प्रकार जिला प्रशासन के प्रयास से सकरेली फाटक के पास यातायात और आवागमन बेहतर हो जाएगा और आये दिन सड़क जाम से निजात मिल जाएगी

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *