अग्रवाल समाज का आन लाईन विशाल परिचय सम्मेलन 19 सितंबर को

सक्ती-छत्तीसगढ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के मंगल परिणय ग्रुप
के द्वारा पूरे भारत के विधवा,विधुर तलाकशुदा लड़के लडकियो का , या 35 वर्ष से बड़े लड़के लडकियो (जो विधवा विधुर तलाकशुदा से शादी करना चाहते हैं)का पहली बार आन लाईन परिचय सम्मेलन 19 सितम्बर दिन रविवार को होने जा रहा है,उक्ताशय की जानकारी ऑनलाइन परिचय सम्मेलन के संयोजक सत्यनारायण लिखमानिया अकल्टर्स ने दी, श्री लिखमनिया ने बताया है कि इसका रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ हो चुका है,मंगल परिणय परिवार के द्वारा यह कार्यक्रम रजिस्ट्रेशन से लेकर परिचय सम्मेलन और सामूहिक विवाह तक पूर्णत निःशुल्क रहेगा,सामूहिक विवाह गायत्री मंन्त्रो से पूर्ण विधि- विधान के साथ समपन्न कराया जाएगा
प्रचार प्रसार प्रमुख कमल मित्तल रायगढ़ ने बताया
की आनलाईन परिचय सम्मेलन मे अपना पूरा परिचय प्रतिभागी को स्वयं ही देना होगा, पर जो लड़कियां अपना बायोडाटा और नाम गुप्त रखना चाहती है उन लड़कियों का और उनके अभिभावकों का कान्टेक्ट नंबर गुप्त रखा जायेगा। इनके बारे मे जानकारी हमारी आयोजन समिति के सदस्यों से आपको मिलेगी,सामूहिक विवाह में या परिचय सम्मेलन मे जोड़े तय होने की पूरी जानकारी आयोजन समीति को देना अनिवार्य है, संयोजक श्री लिखमनिया ने कहा है कि आप भी आइये और अपने परिचितो को भी लाईये ,इस परिचय सम्मेलन के माध्यम से अपने लिये प्यारा सा जीवन साथी का चुनाव करके अपने सुखमय वैवाहिक जीवन की शुरुवात फ़िर से करे,परिचय सम्मेलन मे भाग लेने के लिये नीचे दिये गये नम्बरो पर सम्पर्क करना होगा

शोभा केडिया 8839440334
निशा अग्रवाल 9907965651
सरोज सुनालिया 8770543116
अर्चना अग्रवाल 9993037205
पिन्की सिंघल 9827177351
श्री मति मनीषा मोदी 9827876921
रिन्कू गुप्ता 7000732726
सुमन सिंघानिया 9827922167
समता अग्रवाल 9827915911
शशी अग्रवाल 9827104666
उमा बंसल,परिचय सम्मेलन के संयोजक सत्यनारायण लिखमानिया अकलतरा, छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष नेतराम अग्रवाल दुर्ग, चेयरमेन अशोक अग्रवाल रायपुर, कार्यकारी अध्यक्ष अशोक मोदी कोरबा, राजेन्द्र अग्रवाल (राजू) बिलासपुर,प्रांतीय उपाध्यक्ष श्रीकान्त बुधिया,महामंत्री कन्हैया अग्रवाल रायपुर संयोजक अग्रवाल सभा कोरबा राधेश्याम बंसल है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *