लायंस क्लब ऊर्जा धानी कोरबा एवं अखिल भारतीय अग्रवाल महिला मंडल कोरबा ने किया सावन महोत्सव का आयोजन

सक्ती-लायंस क्लब ऊर्जाधानी डिस्टिक 167 इंटरनेशनल एवं अखिल भारतीय महिला अग्रवाल मंडल कोरबा के तहत 09 अगस्त को सावन महोत्सव का कार्यक्रम किया गया,जिसमें रंगारंग नृत्य डांस,प्रश्न उत्तर प्रतियोगिता ,हौजी
झूला महोत्सव,सावन क्वीन,
सावन गीत एवं सावन से संबंधित प्रशन उत्तर पूछे गए,चटपटे व्यंजनों के साथ जिसमें सभी ने मिल जुलकर भाग लिया
सभी कार्यक्रम में पुरस्कार वितरण किया गया सभी ने इस कार्यक्रम का लुफ्त उठाया
अलायन्स क्लब उर्जाधानी इंटरनेशनल डायरेक्टर पूर्व  भगवती अग्रवाल के नेतृत्व में अध्यक्ष  सरकार, की अध्यक्षता में,पूर्व अध्यक्ष  हेमा अग्रवाल,सचिव अलका यादव कार्यक्रम संयोजक पिंकी कोर ,संगीता गुरु गोस्वामी,कोषाध्यक्ष लाडो दुआ,रेशमा

 

मेमन,संजना स्वामी,महिला मंडल से सचिव मीना अग्रवाल,पूर्व अध्यक्ष हेमा अग्रवाल,शारदा वसावतीया,मनीषा अग्रवाल इत्यादि अनेको सदस्यों ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया,सभी को पुरस्कार से नवाजा गया,कई तरह के कार्यक्रम किए गए जिनमें गेम्स छतरी में ताश फेंको प्रतियोगिता प्रथम स्थान संगीता गुरु गोस्वामी एवं दूसरे स्थान लाडो दुआ को दिया गया,प्रशन प्रतियोगिता सावन गीत में प्रथम स्थान रेशमा मेमन सावन क्वीन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान संजना स्वामी द्वितीय स्थान पिंकी कौर सिक्का सजाओ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अलका यादव जिसमें क्लब के सभी महिलाओं ने आनंद लिया

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *