उड़ीसा/ छत्तीसगढ़ में पहली बार–बाराद्वार में होने वाले 1008 सामूहिक श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम को लेकर तैयारियां प्रारंभ, मथुरा, वृंदावन, अयोध्या से पहुंचेंगे 1100 ब्राह्मण, गोस्वामी गोविंद बाबा के मुखारविंद से होगा कथा वाचन, श्री राधा मदन मोहन मंदिर के 51 वर्ष पूर्ण होने पर हो रहा है आयोजन

बाराद्वार शहर के जैजैपुर रोड में आयोजन स्थल के समतलीकरण एवं कथा यज्ञ के अनुरूप स्वरूप देने का चल रहा कार्य

सक्ती- छत्तीसगढ – उड़ीसा में पहली बार 1008 श्रीमद्भागवत सामुहिक सप्ताह कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य एंव विशाल आयोजन आगामी दिनांक 25-12-2022 से 01-01-2023 तक श्री राधा मदन मोहन मंदिर, बाराद्वार के 51 बर्ष पूर्ण होने पर किया जा रहा है,जिसमें बृज मण्डल के मथुरा-वृंदावन से एंव चित्रकूट – अयोध्या से 1100 ब्राह्मणगण बाराद्वार आयेंगे,इस यज्ञ में समस्त पूजन, हवन आदि का कार्य आचार्य बाँके बिहारी गोस्वामी, पवन कृष्ण गोस्वामी के नेतृत्व में विद्धान ब्राह्मणगणों द्वारा कराया जायेगा,व्यास गद्दी पर विराजमान परम् श्रद्धेय गुरूदेव गोस्वामी श्री गोविन्द बाबा के श्री मुख से अमृतमयी वाणी में सुमधुर संगीतमय कथा रस पान कराया जायेगा, इस अवसर पर सम्पूर्ण भारत वर्ष के अनेकों प्रांतों उ•प्र•,दिल्ली,हरियाणा,आंध्रप्रदेश, उड़ीसा,पश्चिमि-बंगाल,महाराष्ट्र, गुजरात,मध्यप्रदेश आदि के अनेकों शहरों से उनके शिष्य कथा श्रवण करने बाराद्वार आयेंगे जिसके चलते सम्पूर्ण वातावरण भक्तिमय रहेगा

इस यज्ञ को सफल बनाये जाने के लिए बाराद्वार नगर वासियों की एक बैठक 17 नवम्बर को पूज्य गुरूदेव गोस्वामी श्री गोविन्द बाबा महाराज की अध्यक्षता में आहुत की गयी जिसमें आपसी विचार-विमर्श करते हुए सभी से सहयोग की अपील की गई एंव बैठक में पहुँचे नगर वासियों ने अपूर्व उत्साह दिखाते हुए 1008 सामुहिक श्रीमद्भागवत अष्टोत्तर सहस्र (1008) भागवत सप्ताह कथा यज्ञ को सफल आयोजन के रूप सम्पन्न करने में शक्ति और सामर्थ्य अनुसार पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया, इस अवसर पर धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो,प्राणीयों में सद्भाव हो, विश्व का कल्याण हो, गो माता की जय हो, सत्य सनातन धर्म की जय हो, का उच्च स्वर में जय घोष के साथ बैठक सम्पन्न हुई,कथा स्थल पर चल रहे कार्यों का भी अवलोकन किया गया

 

पुरे उड़ीसा एवम छत्तीसगढ़ में यह पहला अवसर होगा जब एक साथ 1008 श्रीमद् भागवत कथा सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन बाराद्वार में होगा, तथा इस आयोजन को लेकर भी वृहद रूप से तैयारियां की जा रही हैं, साथ ही बाराद्वार एवं विभिन्न क्षेत्रों के लोग भी इसमें अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं|

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *