17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक जांजगीर-चांपा जिले के विभिन्न मंडलों के बूथ स्तर पर होंगे सेवा ही समर्पण के कार्यक्रम

12 सितंबर को जिला कार्यकारिणी की संपन्न बैठक में हुआ निर्णय,कार्यक्रम के जिला प्रभारी,सह प्रभारियों की हुई नियुक्ति-

सक्ती– भारतीय जनता पार्टी जांजगीर चांपा जिला द्वारा आगामी 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जन्म जयंती तक सेवा और समर्पण अभियान प्रत्येक मंडलों के बूथ स्तर पर मनाया जाएगा, जिसे लेकर जांजगीर चांपा जिला पदाधिकारी,मंडल के प्रभारी, मोर्चाओ के अध्यक्ष एवं मंडल अध्यक्षों की एक आवश्यक बैठक 12 सितंबर को जिला भाजपा कार्यालय जांजगीर चांपा में संपन्न हुई, बैठक का शुभारंभ भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर हुआ, इस दौरान आगंतुक पदाधिकारियों में छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा के महामंत्री एवं जांजगीर चांपा विधायक नारायण चंदेल,जांजगीर-चांपा जिले के प्रभारी एवं बेलतरा विधायक रजनीश सिंह तथा भाजपा जांजगीर-चांपा जिला अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा प्रमुख रूप से मौजूद थे, कार्यक्रम का मंच संचालन करते हुए जिला भाजपा महामंत्री पुरुषोत्तम शर्मा ने विस्तार पूर्वक बैठक के विषय पर प्रकाश डाला साथ ही बैठक के दौरान जिले के अंतर्गत शक्ति नगर मंडल एवं भोथिया मंडल के
नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष अनूप अग्रवाल तथा घसियाराम यादव का पुष्प पुष्प भेंट कर स्वागत किया गया, तथा बैठक के दौरान विस्तार पूर्वक जिला प्रभारी रजनीश सिंह ने प्रत्येक मंडल अध्यक्ष एवं मंडल प्रभारियों से संगठनात्मक विषयों पर चर्चा की तथा आने वाले दिनों में पार्टी द्वारा निर्देशित कार्यक्रमों का बूथ स्तर पर क्रियान्वयन करने का आग्रह किया तथा बैठक के दौरान प्रमुख रुप से प्रत्येक मंडलों में शक्ति केंद्रों की नियमित बैठक करने, डाटा एंट्री के कार्य को पूर्ण करने, बूथ पुनर्गठन का कार्य करने, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं वालेंटियर्स की नियुक्ति करने, मोर्चा/ प्रकोष्ठओ, विभागों के गठन कार्य को पूर्ण करने, एवं 13 तथा 14 सितंबर को किसान मोर्चा के तहत आयोजित तहसील मुख्यालयों के धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को भी सफल बनाने का आग्रह किया, तथा इस दौरान छत्तीसगढ़ भाजपा महामंत्री नारायण चंदेल ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रत्येक राशन कार्ड हितग्राहियों को दिए जाने वाले पांच 5 किलो चावल की योजना के प्रचार के लिए प्रत्येक राशन दुकानों में आगामी दिनों में समारोह का आयोजन कर बैग वितरण किया जाएगा जिसके लिए सभी कार्यकर्ता इस कार्य को सक्रियता के साथ करें साथ ही बैठक के दौरान 17 सितंबर से 07अक्टूबर तक के सेवा और समर्पण अभियान के तहत विस्तार पूर्वक कार्यक्रम की जानकारी दी गई जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व की प्रदर्शनी लगाने, नमो एप पर वर्चुअल प्रदर्शनी का आयोजन होने, मंडलो में दिव्यांगों को कृत्रिम अंग वितरित करने, जिला स्तर पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाने, प्रत्येक जिलों में गरीब बस्तियों, अनाथालय अस्पतालों में जाकर फलों का वितरण करने, अनुसूचित जाति मोर्चा, पार्टी के अनुसूचित जनजाति मोर्चा तथा अन्य पिछड़े मोर्चा के पदाधिकारियों को इन समस्त कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से अपनी भागीदारी करने, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को मुफ्त में राशन बैग का वितरण व्यापक स्तर पर करने तथा सभी जनप्रतिनिधियों एवंपदाधिकारियों को राशन वितरण केंद्र पर जाकर लाभार्थियों को योजना की जानकारी देने भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा सभी जिलों में रक्तदान शिविर का आयोजन करने, मंडलों में स्वच्छता के कार्यक्रम आयोजित करने, व्यापक स्तर पर प्लास्टिक हटाने का अभियान तथा सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने का संकल्प लेने,सभी जनप्रतिनिधि एवं पार्टी पदाधिकारियों को टीकाकरण केंद्र पर जाकर जन जागरण व सेवा के कार्य करने,एवं प्रधानमंत्री जी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करने, प्रत्येक बूथों में प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रीय कार्यक्रमों का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन की जानकारी लेने एवं प्रधानमंत्री द्वारा किए जा रहे गरीब कल्याण एवं सेवा कार्यों के लिए उनको बधाई तथा अभिनंदन के रूप में 5 करोड़ पोस्टकार्ड भेजकर सेवा और समर्पण अभियान के अभियान को पूर्ण करने तथा 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती का आयोजन प्रत्येक बूथ स्तर पर करने, 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती को भी स्वच्छता दिवस के रूप में आयोजित करने, सेवा समर्पण अभियान के अंतर्गत सभी मंडलों में होर्डिंग लगाने, प्रधानमंत्री जी की नीतियों- कार्यक्रमों और योजनाओं के माध्यम से करोड़ों लोगों के जीवन में आए बदलाव एवम विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई,तथा बैठक के दौरान जांजगीर-चांपा जिले के मंडल अध्यक्ष/ जिले के पदाधिकारी मंडलों के प्रभारी मोर्चाओ के जिला अध्यक्ष भी काफी संख्या में उपस्थित रहे

जिला कार्यसमिति की बैठक के बाद भारतीय जनता पार्टी जांजगीर-चांपा जिले के अंतर्गत 09 प्रकोष्ठओं एवं विभागों की जिला कार्यसमिति की प्रथम बैठक भी संपन्न हुई तथा बैठक में विस्तार पूर्वक संगठनात्मक चर्चा करते हुए सभी प्रकोष्ठ एवं विभागों के पदाधिकारियों को अपने- अपने मंडल एवं बूथ स्तर पर सक्रियता के साथ पार्टी कार्यक्रमों का क्रियान्वयन करने का आग्रह किया गया बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश महामंत्री नारायण चंदेल, जिला प्रभारी रजनीश सिंह, भाजपा जांजगीर-चांपा जिला अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा,जिला महामंत्री पुरुषोत्तम शर्मा, विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मनोज मिश्रा, आईटीआई प्रकोष्ठ के जिला संयोजक महेंद्र दुबे, सहकारिता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष खम्हण तिवारी, व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राम खुबवानी, शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक श्रीमती ममता राठौर, एनजीओ प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अमरनाथ सोनी, चिकित्सा प्रकोष्ठ, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ सहित जिले के प्रभारी एवम सदस्यगण मौजूद रहे

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *