नवीन शिक्षा पद्धिति प्रशिक्षण – ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल जांजगीर मैं हुआ संपन्न

सक्ती-ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल जांजगीर में दिनांक 28.08.2021 को श्री अंतराम केशी (सहा. प्रध्यापक) उत्कर्ष शिक्षा महाविद्यालय सरखों, जांजगीर के द्वारा नवीन शिक्षा पद्धिति प्रशिक्षण ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल जांजगीर के शिक्षक-शिक्षिकाओं को दिया गया। विद्यालय के लगभग 10 से 15 शिक्षकगण प्रशिक्षित किये गये। जिसमें मुख्य रूप से कौशल विकास को आधार मान कर शिक्षकों को शिक्षण पद्धिति के मुख्य बिन्दुओं पर प्रकाश डाला गया। शिक्षकों को छात्रों की प्रतिभा को निखारने में दूरदर्शिता एवं मनोवैज्ञानिक सिद्धातो को हर संभव समझ कर प्रयास करना चाहिए। इसी कडी में श्री अंतराम केशी जी ने बताया कि शिक्षकों मे निम्नलिखित गुण निहित होनी चाहिए जैसे कि विषय का ज्ञान कौशल, आचार एवं व्यवहार ताकि बच्चों में शिक्षा के दौरान अनेक गुणो में परिवर्तन ला सके। जैसे आत्मविश्वास दूरदर्शिता, सुमार्ग, समर्पण, व्यवहारिक आदि। ’’अपनी आदते बदलो अपनी जीवन बदलो’’ विषय पर चर्चा की गयी एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया। ज्ञान, दृष्टिकोण, आदत इत्यादि के संदर्भ मे प्रशिक्षण दिया। साथ ही बच्चों में पढाई के प्रति रूझाान, सपने, निर्णय, घोषणा, दिशा, समर्पण, दृढ़ निश्चय, अनुशासन और समय सीमा में कार्य को करना ये सभी गुण विद्यार्थियो में जागृत करने का तरीकों से अवगत भी कराये। विद्यार्थियों को पढाई के प्रति जागरूक करने के लिए नये-नये तरीके एवं अनेक प्रकार के क्रिया-कलापों के माध्यम से बच्चों को पढाना इत्यादि विषयों की जानकारी दी गयी। आने वाले समय में समय प्रबंधन के उपर प्रशिक्षण व कार्यशाला का निर्णय लिया गया। विद्यालय प्रबंधन द्वारा अपने शिक्षकों के निरंतर कौशल विकास हेतु विभिन्न कार्यशालाओं का आयोजन का आश्वासन दिया गया।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *